शिद्दत से चाहने पर मंजिल जरूरी मिलेगी : हरप्रीत कौर

अपने सपनों को पूरा करने के लिए आपको खुद ही चलना पड़ता है फिर चाहे रास्ता छोटा हो या लंबा, सफर के बारे में ना सोचकर अपनी मंजिल ध्यान में रखो। मैं बहुत छोटे गांव से हूं, वहां से यहां तक का मेरा सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था, वहां आज भी इस काम को अच्छा नहीं समझा जाता और ना लड़कियों को अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीने का हक है। 



मैं अपनी समझ और आत्मविश्वास के दम पर आगे बढ़ाई क्योंकि मुझे कोई परिवार सपोर्ट नहीं था और ना ही मैंने अपना कैरियर मॉडलिंग प्रिंट सूट से स्टार्ट किया था फिर लोगों से मिली एक्टिंग को समझा जाना मैंने नव्य थिएटर ज्वाइन की उसने मुझे काफी कुछ सीखने को मिला, मैंने टीवी पर काम करना शुरू किया अब मेरी परिवार को मेरे विश्वास पर विश्वास होने लगा चलो जो कर रही है अच्छा ही है।



मैं पाकी मम्मी पापा की ब्लेसिंग से इतना मौका मिला मुझे मैं एक छोटे से गांव की लड़की इतना कुछ कर पाई और मैं उन लोगों को मोटिवेशन के लिए बहुत अच्छा काम और नाम कमाना चाहती हूं, जो अभी भी अपनी लड़कियों को लड़का से कम समझा रहे हैं, मैं चाहती हूं हर लड़की अपनी लाइफ में आत्मनिर्भर बने, अपने सपनों को पूरा करें बस आप लोगों का सपोर्ट चाहिए कहते हैं ना किसी भी चीज को इतनी शिद्दत से चाहो कि पूरी कायनात उसे तुमसे मिलने में लग जाए।