काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती : प्रतिष्ठा 



हर किसी में कोई न कोई हुनर होता है तो लोग उस हुनर को ना देखकर इंसान उनके कपड़ों को देख कर फैसला करता है, और रही बात लडकियों की तो बहुत सी लकड़ियों को आज आगे निकलने से इसलिए रोक देते हैं - कपड़े कैसे हैं, समाज क्या बोलेगा, लोग तो तब भी बोलते हैं जब आप लाइफ में सफलता पा लेते हैं ओर जब कुछ करते नहीं हो तब तो बोलते ही है तो उनको मत देखो, आगे बढ़ो, यही कहना है कानपुर में जन्मी ओर फरुर्खाबाद में पली-बढ़ी प्रतिष्ठा ठाकुर का। प्रतिष्ठा का बचपन से सपना है कि वो अपने शहर का ही नहीं अपितु अपने पूरे देश का नाम रोशन करना चाहती हैं क्योंकि काबिलियत किसी जगह की मोहताज नहीं होती है।




प्रतिष्ठा ठाकुर 17 साल की उम्र में इन्होने मिस फरुर्खाबाद, मिस गोरखपुर, मिस लखनऊ, सिटीज़ टॉप मॉडल, मिस उत्तर प्रदेश और मिस टीन इंडिया बन का ताज हासिल किया है और आगे बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने का सपना दिल में पाले हुए प्रतिष्ठा कदम दर कदम अपने मुकाम की ओर चल निकलीं हैं। इनके अलावा ये फैशन शो में -  शो स्टापर और जज जाती है। प्रतिष्ठा का मानना है कि आपके कपड़े छोटे नहीं होते, लोगो की सोच छोटी होती है ओर लोग क्या सोचेगें, वो कभी मत सोचो आप को जो बनना चाहते हों, वो बनो ओर कोई चीज बुरी नहीं होती बस लोगो का नजरिया अलग होता है देखने का।