सीढ़ी चढ़ना अभी शुरू किया है मंजिल तो बहुत दूर है : विप्पन कोहली

विप्पन कोहली जी सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहाँ से की?


मैंने अपने करियर की शुरूआत टिस्का मिस और मिसेस इंडिया में भाग लेकर की।



विप्पन कोहली जी आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?


मैंने 12वीं तक की शिक्षा एस.एम.सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोलथ (पंजाब) से की और उसके बाद डिप्लोमा और डिग्री पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी से की।



विप्पन कोहली जी आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?


जिंदगी में असल में कुछ सिखाने की भूमिका तो मैं मानती हूं समय की होती है क्योंकि समय हमें वह सब कुछ सिखा देता है जो हम पढ़कर सुनकर भी नहीं सीख सकते और इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय अपने कान्हा अपनी हिम्मत और अपने घर वालों को देती।



विप्पन कोहली जी आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?


बहुत अच्छा लगता है जब लोग आपको आपके नाम से, आपके काम से जानते हैं उसकी खुशी ही अलग होती है, जो लफ्जों में बयान नहीं की जा सकती।



विप्पन कोहली जी आपने आज तक अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?


सच कहूं तो मेरा सपना आर्मी में जाने का था मगर किन्हीं कारणों की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया और यह लाइन मुझे शुरू से ही अपनी ओर आकर्षित करती रही थी, तो जीवन के इस दौर में पहुंच कर मुझे ऐसा लगा कि क्यों ना उसी ओर चला जाए, जिस ओर किस्मत खींच रही है और जी हां अभी तो सपनों की शुरूआत है अभी तो एक ही सीड़ी चढ़े हैं मंजिल तो अभी बहुत दूर है।



आपको आपके परिवार से सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?


मुझे मेरे पूरे परिवार ने सपोर्ट किया, मैं यह नहीं कह सकती किसका सपोर्ट कम रहा या ज्यादा। मेरे पूरे परिवार ने ही नहीं बल्कि सभी रिश्तेदारों ने भी पूरा सपोर्ट किया, सभी ने मुझे प्रोत्साहन ही दिया है आज तक।



विप्पन कोहली जी आपको अभी तक कौन-कौन से सम्मानों से  सम्मानित किया जा चुका है?


वैसे तो अवॉर्ड बहुत मिले हैं मगर कुछ खास पर मैं चर्चा कर रही हूँ, जैसे कि मैंने टिसका मिस इंडिया पंजाब 2019, मिस इंडिया फ्रेश फेस 2019 का खिताब जीता है। जल्द ही आप मुझे एक पंजाबी सांग के मुख्य किरदार की भूमिका में भी देखेंगे इस नाम और टाइटल हम जल्द ही उजागर करेंगे। आप सभी मुझे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फॉलो और लाइक कर सकते हें। 



विप्पन कोहली जी आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?


मेरी असली रोल मॉडल मेरी माँ हंै, जिन्होंने मुझे कभी हारना नहीं सिखाया चाहे, परिस्थितियाँ कैसी भी क्यों ना हों, उन्होंने मुझे हमेशा डट के हर किसी का सामना करना सिखाया है, अगर फिल्म स्टार की बात करूँ तो मैं दीपिका पादुकोण जी को फॉलो करती हूँ और उन्हीं की तरह एक अच्छी अदाकारा बनना चाहती हूं।



विप्पन कोहली जी अभी तक आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा?


मैं अपने उस हर कार्य को बेस्ट मानती हूं जिससे मैं किसी की मदद कर पाती हूं। जिससे दूसरों को खुशी दे पाती हूं, दूसरों के मुख पर मुस्कुराहट देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है और मुझे इससे खुद को खुशी मिलती है और मेरे ख्याल से वही कार्य अच्छा है जिससे हमें खुशी मिलती है। अगर अनुभव की बात करूं तो मेरे ऐसे बहुत से अनुभव हैं मेरे पास। 



विप्पन कोहली जी आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।


मैं यही कहना चाहूंगी के जीवन में आप कुछ भी पा सकते हो बस आपको खुद के साथ लॉयल रहना चाहिए, आप क्या चाहते हो यह आपके इलावा कोई दूसरा नहीं समझ सकता, जब आप अपने विचारों, सपनों में क्लियर हो गए तो दूसरों को भी मना सकते हो, समझा सकते हो और मेरा संदेश यही है कि अपने पर्यावरण का सबको ख्याल रखना चाहिए यह हम सबकी बराबर की जिम्मेदारी है।