मेहनत और ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है: सोनी गौतम


सोनी जी सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?


मैंने अपने कॅरियर की शुरूआत सीनियर एग्जीक्यूटिव के तौर पर नेक्सटेरा एंटरटेनमेंट के साथ की। यहाँ पर रहते हुए मैने सिंगिंग डांसिंग ओर मॉडलिंग की बारीकियों को सीखा। फिर मैंने 1 पेजेंट शो में पार्टिसिपेट कर के वहां से मिस बेस्ट स्माइल का खिताब जीता और तब से मेरा मॉडलिंग कैरियर शुरू हुआ।



आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?


मेरी शुरूआती शिक्षा दिल्ली में ही हुई और उसके बाद मैंने अपनी उच्च शिक्षा भी दिल्ली में रह कर ही पूर्ण की । उसके पश्चात मैने स्पेशल एजुकेटर का कोर्स कर के शिक्षक के तौर पर अपनी ट्रेनिंग की और स्पेशल बच्चो के साथ बहुत ही अच्छा समय व्यतीत किया।



आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?


मैं जिस मुकाम पर हूं उसे पाने के लिए मैन कठोर परिश्रम किया । मेरे सफल जीवन मे सबसे अधिक सहयोग मेरे माता पिता का है। अब मेरा सपना है कि उनके हर सपने को पूरा करुँ।



आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?


अभी मैंने इस सफर को तय करना प्रारंभ किया है अभी मंजिल का सफर जारी है मैं सफलता के उच्च शिखर पर पहुचने तक निरंतर प्रयास करती रहूंगी । बहुत से लोग मुझे मिल के बताते हैं कि मेरा काम उन्हें बहुत पसंद आ रहा है उन्हें मुझे इस मुकाम पर देख कर खुशी मिल रही है । ये सब सुनकर मुझे गर्व महसूस होता है और बहुत अच्छा लगता है ऐसे लोगो के लिए ओर प्रेरणादायी शब्दो के लिए मैं उनकी हृदय से आभारी हूँ।



आपने आज तक अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?


सपने उन्ही के पूरे होते हैं जो सपने देखते हैं, मेरे बहुत से सपने पूरे हो गए हैं लेकिन जैसा कि स्वाभाविक है मनुष्य को हमेशा अधिक चाहिए होता है तो मेरे कुछ सपने अभी भी अधूरे है । उन्हें पूरा करने के लिए मैं बहुत से प्रयास कर रही हूं । मेरी मंजिल देश मे ओर दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना है अभी प्रयास जारी है और उम्मीद है जल्द ही मुझे इसमे सफलता मिलेगी।



आपको आपके परिवार से सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?


मुझे परिवार में सबसे अधिक सहयोग माता पिता से मिला और मेरे पिता ने बहुत प्रयास किए हैं मुझे1 सफल जीवन देने के लिए।


आपको अभी तक कौन-कौन से सम्मानों से  सम्मानित किया जा चुका है?


मुझे काफी सारे सम्मान मिले है मेरे शुरूआती शिक्षा के समय से ही मेरी रुचि अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों में थी तो मुझे कई सारे पुरुस्कार कला के क्षेत्र में मिले फिर मैंने मॉडलिंग में F3 Miss Best Smile 2018, India's Biggest Beauty Seminar and Talent Show Award, Miss Delhi  और भी बहुत से शो में श्कढ गेस्ट के तौर पे बुलाया गया।



आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?


जहाँ तक बात रोल मॉडल की है तो मैं खुद को ही अपना रोल मॉडल मानती हो लेकिन हाँ उर्वशी राउतेला मुझे बहुत पसंद है उनका कार्य मुझे पसंद है जैसे उन्होंने देश दुनिया मे नाम कमाया है वैसे ही मैं भी नाम कमाना चाहती हूं । और इसी तरह मुझे ह्रितिक रोशन का डांस बहुत पसंद है वो भी मेरे फेवरेट हैं।


अभी तक आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा?


अभी तक जितने भी कार्य मैने किए हैं उनमें सबसे अच्छा अनुभव आश्मीन मुंजाल मेकअप अकेडमी का ब्रांड प्रमोशन कर के हुआ और उसके अलावा स्पेशल बच्चो को पढ़ाने के कार्य मे मुझे बहुत खुशी मिलती है।



आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।


मैं यही कहना चाहूंगी कि जो भी कार्य करो पूरी लगन मेहनत और ईमानदारी से करो। वही करो जिसमे तुम्हारा मन लगता है । निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी है । अपना लक्ष्य बनाओ फिर उसे हासिल करने के लिए परिश्रम करो और सही राह पर चलते हुए कोई भी कार्य करो। कोई भी कार्य आसान नही होता है लेकिन सही मेहनत और मार्गदर्शन आपकी राह थोड़ी आसान कर देते है । कोई आपको नीच दिखाए बुरा बोले या गिराने की कोशिश करे तो कभी भी किसी की बातों पर ध्यान मत दो और हमेशा अपने लक्ष्य को ध्यान में रख कर कार्य करो । और चाहे किसी भी मुकाम पर पहुच जाओ कभी भी उसे मत भूलो जिसने तुम्हे वह पहुचने में मदद की और हमेशा दूसरों के लिए अच्छे काम करते रहो।