जो ठाना है उसे करिये सफलता जरूर मिलेगी : शुभी अग्रवाल

मैंने अपने जीवन में बहुत सारे सपने देखे थे और हम अपने कुछ सपने पूरे कर पाते हैं और कुछ नहीं। मेरे जो जरूरी सपने थे मैंने उनको पूरा किया। साथ ही साथ जो मेरा पैशन है - डांस का, मॉडलिंग का, ट्रैवलिंग का है, उन सभी को पूरा करती आ रही हूं...


शुभी जी सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?


मैंने अपने करियर की शुरूआत एक डांस शो से की, जहाँ पर एक नये सर ने मुझे देखकर बोला कि आपका फेस लुक काफी अच्छा है। आपको मॉडलिंग करनी चाहिए यह बात करीब साढे 3 साल पहले की बात है, जब मैं एक फैशन शो के अंदर अपना स्पेशल डांस परफॉर्मेंस दे रही थी तो वहीं से मेरी मॉडलिंग की जर्नी स्टार्ट हुई और उन्होंने मुझे अपने ग्रीन सूट के लिए बुलाया और वहीं से मैंने अपना मॉडलिंग का काम करना शुरू किया।



शुभी जी आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?


मैंने अपनी शिक्षा काफी जगह से प्राप्त की है क्योंकि मेरे पिताजी एक मैकेनिकल इंजीनियर थे जिनकी वजह से हमें काफी डिफरेंट सिटीज के अंदर जाकर उनके प्रोजेक्ट के लिए रहना पड़ता था तो मैंने अपनी शिक्षा बहुत जगह जैसे कुरुक्षेत्र, सहारनपुर और नोएडा, दिल्ली काफी जगह से की है। मैंने अपनी इंजीनियरिंग ग्रेटर नोएडा से की है जब मैं यह सब अपनी शिक्षा ग्रहण कर रही थी तभी मैंने सोच लिया था कि मैं एक इंजीनियर बनूंगी क्योंकि वह मेरे पापा का भी सपना था तो पहले एक इंजीनियर बनी और अपने माता पिता के सपने को पूरा किया और उसके बाद काफी साल इंजीनियरिंग करने के बाद मैंने अपने फैशन डांस और डांस को फॉलो किया और नतीजा भी अच्छा ही मिला।



शुभी जी आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?


आज मैं जिस मुकाम पर हूं उस मुकाम पर पहुंचने के लिए मैंने बहुत परिश्रम किया है और उसमें सबसे बड़ा साथ मेरे माता-पिता ने दिया है, जिनकी वजह से आज मैं इस इंडस्ट्री में इतने अच्छे मुकाम पर हूं, जहां मुझे लोग जानते हैं और अपने अच्छे-अच्छे इवेंट के अंदर ज्यूरी बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट इन वाइट करते हैं।



शुभी जी आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?


आज मैं जिस मुकाम पर हूं वहां पहुंचने के लिए मुझे बहुत मेहनत करनी पड़ी, यह सफर आसान नहीं था और यह सफर अभी भी जारी रहेगा, अपने मुकाम पर नहीं पहुंची हूं जहां मैं पहुंचना चाहती थी, लेकिन फिर भी आज जितने लोग मुझे जानते हैं और मेरे काम की तारीफ करते हैं, यह देखकर बहुत ज्यादा गर्व महसूस होता है और मेरे माता-पिता भी मुझ पर बहुत गर्व महसूस करते हैं, मैं कोशिश करती हूं कि मैं जो भी काम करूं वह सबको पसंद आए और अपने ना ही, माता-पिता का बल्कि पूरे देश का भी नाम रोशन करूं।




शुभी जी आपने आज तक अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?


मैंने अपने जीवन में बहुत सारे सपने देखे थे और हम अपने कुछ सपने पूरे कर पाते हैं और कुछ नहीं। मेरे जो जरूरी सपने थे मैंने उनको पूरा किया। साथ ही साथ जो मेरा पैशन है - डांस का, मॉडलिंग का, ट्रैवलिंग का है, उन सभी को पूरा करती आ रही हूं, इस इंडस्ट्री में मैं जिस मुकाम पर पहुंचना चाहती हूं वह अभी पूरा नहीं हुआ है, सफर जारी है। जब तक मैं वहां ना पहुंच जाऊं, तब तक मेरा सपना अधूरा है, लेकिन काफी सपने मैंने लगभग पूरे कर लिये हैं। सपने पूरे होने के बावजूद भी उस राह पर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिये ताकि आगे उस पथ पर अग्रसर रहें।



शुभी जी आपकी संस्था द्वारा बहुत सारे कार्यक्रमों को आयोजित किया गया है कोई एक ऐसा जिसे आप हमेशा याद रखेंगे?


मैं आपको बताना चाहूंगी कि मुझे बहुत सारे पुरस्कारों से और बहुत सारे टाइटल से सम्मानित किया गया है जैसे कि फेस आॅफ नोएडा पार्किंग विवाह 2019 मॉडल आॅफ द ईयर एंड बहुत सारे ऐसे टाइटल्स है और मुझे अपने आप के जो कपिल देव जी हैं उनसे भी पुरस्कार मिल चुका है और ऐसे कई बड़े बड़े सितारे हैं अरबाज खान काफी सारे जिन से मैं पुरस्कार ले चुकी हूं और सिर्फ मॉडलिंग में ही नहीं डांसिंग में भी मैंने शबाना आजमी के सामने परफॉर्म किया है उसे पुरस्कार लिया है और ऐसे कई बड़ी-बड़ी हस्तियां हैं जिनके सामने प्रस्तुत कर चुकी हूं और उन से सम्मानित किया जा चुका है।



शुभी जी आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?


हां स्टेशन पर मैं आपको यह बताना चाहूंगी कि मेरा कोई रोल मॉडल नहीं है हांलाकि मुझे नूरा फतेही जी बहुत अच्छी लगती है और मुझे उनका डांस और जिस तरह से वह अपने आप को प्रेरित करती है वह मुझे बहुत पसंद है लेकिन मैं यही समझती हूं कि हर कलाकार अपने आप में अलग होता है और हमें सब का काम जो है उसको एप्लीकेट करना चाहिए और अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहिए मैं मानती हूं कि बहुत सारे लोग हैं जैसे शाहरुख खान है रितिक रोशन है उन सब में मुझे कुछ ना कुछ बहुत अच्छा लगता है आयुष्मान खुराना है उनकी एक्टिंग बहुत अच्छी है नोरा फतेही डांस बहुत अच्छा है तो इस तरह से काफी कलाकार हैं सब के सब में अलग-अलग खूबियां हैं और हमें कोई भी खूबी एक इंसान के अंदर नहीं मिलती है तो मैं भी यह कोशिश करूंगी कि मैं अपना किसी खूब इ के अंदर नाम बनाऊं ताकि लोग मुझे उसके लिए पसंद करें और मुझे उसके लिए जाने।



शुभी जी आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।


इसके लिए मैं आज के आने वाली पीढ़ी को एक संदेश जरूर देना चाहूंगी मैंने यह देखा है कि वह बहुत जल्दी भटक जाते हैं बहुत जल्दी डिप्रैस हो जाते हैं अगर उनका कोई काम नहीं बनता है तो मैं उनको यह बताना चाहूंगी कि कोई भी काम आसान नहीं होता और अगर कोई भी काम आसान हो तो हर कोई कर सकता है लेकिन हर इंसान को मेहनत करनी पड़ती है चाहे वह आपका कोई भी प्रोफेशन हो तो मैं आपको यही बोलूंगी कभी हार मत मानिए मेहनत करते रहिए चाहिए आपको कोई कोई कुछ बुरा भी बोले या कुछ भी बोले लेकिन आप उससे हार मत मानिए उससे भी मोटिवेट मत हुई है और जो आपने ठान रखी है उसे करते रहिए क्योंकि अगर आप ऐसा करेंगे तो 1 दिन आकर आपको वहीं कांग्रेस लेट करेंगे और आप को बोलेंगे और तब आप उनको उनको बता सकेंगे कि हां मैंने निरंतर प्रयास किया और उसी की वजह से मैं आज आम पर हूं।