दुनिया के हर कोने में खुशियाँ लाना चाहती हैं: कविता अरोड़ा


मैं जो भी हुँ खुद पर फक्र महसूस करती हूँ और कोशिश करती हूँ कि मैं अपने परिवार द्वारा दिए संस्कारों के हिसाब से ही चलुँ। मैं उत्साह और महत्वाकांक्षी होने के साथ एक सकारात्मक सोच भी रखती हूँ। मुझे अपने आसपास खुशियां बांटना बहुत पसंद है और मैं हर इंसान को खुशी देना चाहती हूँ। मुझे बतौर मॉडल एवं सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते मुझे कुछ प्रसिद्ध खिताबों से सम्मानित किया गया - ग्रहसहेली श्रीमती दिल्ली - एनसीआर 2017 - श्रीमती फोटोजेनिक - श्रीमती प्रेरणा - नारी शक्ति सामन पुरस्कार - सामाजिक काम में उत्कृष्टता के लिए राज कपूर मेमोरियल अवॉर्ड - राष्ट्रीय सुपर महिला पुरस्कार - राष्ट्रीय महिला प्राप्तकर्ता पुरस्कार - भारतीय किंवदंती पुरस्कार - द ग्रेट इंडियन अवॉर्ड - उपाध्यक्ष - विशेष अतिथि के रूप में कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनी हूँ, इनके साथ-साथ मैं एक प्रसिद्ध समाचार लोकसत्या में जेनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
मेरे जीवन का उद्देश्य है कि मैं जब तक हो सके इस दुनिया के हर कोने में खुशियाँ ला सकुँ और उन खुशियों को बरकरार रख सकूँ।