सुगम सिंह बचपन से ही बेहद शरारती और चंचल  रही है



उत्तर प्रदेश के एक शहर गोरखपुर में जन्मीं सुगम सिंह बचपन से ही बेहद शरारती और चंचल  रही है। पिता जगदीश प्रसाद सिंह और मां लक्ष्मी सिंह के आंगन में सातवें संतान के रूप में पलने वाली सुगम का गोरा चिट्टा रूप रंग सब को बचपन से ही आकर्षित करता था। सबसे छोटी होने की वजह से वह ना सिर्फ अपने माता-पिता बल्कि अपने बड़े भाई बहनों की लाडली थी। सुगम की प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर में ही हुई। वह अपने स्कूल की सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सदैव भाग लेती थी। अभिनय और डांस का भी सुगम को बहुत शौक था। वह अपने स्कूल के दिनों में भी कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। इसके अलावा पढ़ाई में भी वह बहुत अच्छी थी। हाई स्कूल के बाद उन्होंने वाणिज्य विषय से आगे की पढ़ाई की और चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गई। सुगम को सजने संवरने का शौक तो हमेशा से था जिसमें उसकी बड़ी बहने और भाभी मदद किया करती थी। वह आज भी अपनी भाभी के बेहद करीब है। दिल्ली आने के बाद उसकी रुचि मॉडलिंग में होने लगी और वह पढ़ाई के साथ-साथ फैशन प्रतियोगिताओं में भी भाग लेने लगी।




इन प्रतियोगिताओं में सुगम को बेस्ट फिगर, फोटोजनिक फेस, ग्लोइंग स्किन, दीवा पर्सनालिटी, इत्यादि कई पुरस्कार मिले। सबसे महत्वपूर्ण रहा 2018 में मिला मॉडल आॅफ द ईयर का अवार्ड।


इन्होंने कुछ शॉर्ट फिल्म में अभिनय भी किया है। अभिनेता जुल्फिकार की एक फिल्म में रोल आॅफर हुआ है। दिल्ली के पेज 3 में टॉप मॉडल्स के साथ आए दिन वह दिखती रहती हैं । उन्होंने सिर्फ इन 2-3 सालों में ही फैशन जगत में अपना एक मुकाम बना लिया है।




फैशन शो में शोस्टॉपर और ज्यूरी मेंबर भी रह चुकी हैं और कई बड़ी-बड़ी कंपनी के प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग की है जिसमें पीसी ज्वेलर्स , डेनिम, डाबर आँवला, सियाराम के वेडिंग एक्सपो .....गोदरेज एल.आई .सी इत्यादि प्रमुख हैं। इसके साथ ही इनको समाज सेवा का भी बहुत शौक रहा है इसीलिए वह इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब की एडिटर है। अपने क्लब के माध्यम से वह महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को निरंतर दूर करने का प्रयास करती हैं। इसके लिए उन्होंने कई तरह के अभियान चलाए हुए हैं। जैसे गरीब महिलाओं में सेनेटरी पैड का वितरण करना, प्रवासी मजदूरों के भोजन का इंतजाम करना इत्यादि। अपनी समाज सेवा के लिए भी वह अखबारों एवं न्यूज चैनलों में हमेशा एक्टिव रहती हैं।