इरादे सच्चे हों तो मंजिल आसान हो जाती है स्नेहा गंगवार



वक़्त को थोड़ा वक्त तो दो 
ये वक़्त बदल जाएगा
इरादे मजबूत हों गर 
तो हर रास्ता मंजिल तक जाएगा



स्नेहा गंगवार मॉडलिंग कर मध्य व निम्न मध्य वर्ग की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गईं हैं। स्नेहा ने 2016 में मिस टीन इंडिया एम्बिशियस का खिताब जीता और लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया और उसके साथ ही अपनी मेहनत से सफलता की ऊंचाइयों को छूने की उड़ान भरते हुए अपने सपने की तरफ उड़ने लगीं जिन सपनों की चाह उन्हें वो बचपन से थी, स्नेहा ने जब हमारे साथ अपने जीवन के पन्नो को पलटा तो उनके जीवन के कई रंग उभर कर सामने आए,  पहली बार दिल्ली से मिस टीन इंडिया एम्बिशियस का खिताब अपने नाम करते ही स्नेहा ने अपने सपनो की तरफ पहला कदम बड़ा दिया था, और वो निकल पड़ीं अपनी मंजिल की ओर।





बरेली के सिद्धार्थ नगर में जन्मी पली बढ़ी स्नेहा जी ने कान्ति कपूर गर्ल्स इंटर कॉलेज बरेली से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की उसके बाद गवर्मेंट इंटर कॉलेज से फैशन डिजाइनिग का कोर्स किया, स्नेहा का मार्गदर्शन उनकी माँ नीलम गंगवार ने किया, पिता रामपाल गंगवार चाहते थे कि स्नेहा सरकारी नोकरी करें और उन्हें स्नेहा का मॉडलिंग करना बिल्कुल पसंद नही था,  लेकिन स्नेहा की माँ ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उनके ही सपोर्ट से वो दिल्ली में आयोजित "एली क्लब मिस टीन इंडिया एम्बिशियस में हिस्सा ले पाईं, स्नेहा बताती हैं कि उनकी माँ कहतीं थीं इंसान अगर सच्चा हो और मेहनत में ईमानदारी हो तो कामयाबी जरूर मिलती है बस इंसान को कभी निराश नही होना चाहिए विश्वास ही सफलता को आसान बनाता है।




मॉडलिंग से फिल्म प्रोडक्शन तक
बरेली की रहने वाली स्नेहा गंगवार ने अपनी सफलता से ये साबित कर दिया कि इरादे अगर नेक हो तो मंजिल आसान हो जाती है, मॉडलिंग, डांस और सिंगिंग का शौक रखने वाली स्नेहा गंगवार से मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया 2016 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मिस टीन इंडिया एम्बिशियस का खिताब जीता और लिम्का बुक आॅफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया फिर कई मॉडलिंग इवेंट में जजमेंट कर चुकी हैं, लखनऊ में ठ्र‘ीङ्मल्ल का शूट भी किया, और कई सेमिनार और रैंप शो में शो स्टॉपर के रूप में भाग ले चुकी हैं, इसके साथ ही बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों  और एक हॉलीवुड की वेबसीरीज में प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर अपनी पहचान बना चुकीं हैं, और भी कई प्रोजेक्ट हैं जिनमे स्नेहा जी काम कर रही हैं जिनकी जानकारी भविष्य में मिलती रहेगी।