अपनी पहचान को मुकाम देते मनोज कुमार



 


मनोज कुमार उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर फिरोजाबाद के रहने बाले है मनोज कुमार का जन्म 15 अगस्त 1995 मैं एक गरीब परिवार में हुआ मनोज का पूरा नाम मनोज कुमार  प्रजापति है मनोज कुमार बचपन थे तभी उनके पिता को कैंसर होगया था बहुत परेशानी के साथ उनका  इलाज कराया गया 3 बार आॅप्रेशन के बाद उनके पिता सही तो हो गए लेकि कोई कार्य लायक नही हो पाये!  मनोज कुमार ने बचपन से ही काम करना सुरु करदिया और काम के साथ अपनी पढ़ाई भी करते थे मनोज कुमार जब हाईस्कूल में थे उस समय उनकी माँ जी को कैंसर हुआ उस के बाद बहुत परेशानी बढ़ती गई फिर मनोज कुमार ने पढ़ाई छोड़ दी।




मनोज कुमार को बचपन से ही एक्टिंग बहुत पसंद थी, मनोज कुमार काम के साथ साथ एक्टिंग भी करते रहे, मनोज कुमार ने 2013  मे 2 सॉर्ट फिल्म की उसके बाद 1 हिंदी फिल्म में एक लड़की के रोल में नजर आये, उसके बाद हरियाणवी, पंजाबी, हिंदी भोजपुरी, गानों में भी नजर आने लगे, धीरे-धीरे एक्टिंग के जरिये मनोज कुमार अपनी पहचान बनाते रहे और आगे बढ़ते रहे, 2019 में मनोज कुमार को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी दिया गया, मनोज कुमार बहुत ही जल्द बॉलीवुड की हिंदी में  नजर आयेंगे और भोजपुरी फिल्म 'एक मोहब्बत ऐसी भी' में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे और भोजपुरी फिल्म 'पॉकेटमार' भी नजर आएंगे। मनोज कुमार उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से है अभिनेता मनोज कुमार ने शार्ट फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की आज मनोज कुमार बॉलीवुड फिल्म में काम कर रहे है। अभिनेता मनोज कुमार हिंदी भोजपुरी, फिल्मो एव गानों में  भी नजर आते रहते है, अभिनेता मनोज कुमार ने बताया कि अभिनेताओं के बच्चों को तो सब अभिनेता बनाते है लेकिन एक गरीब के बच्चे को कोई अभिनेता नही बनाता? मैं दिल से आभार करता हूँ, मेरी माँ जिसने मुझे जन्म दिया मुझे इस काबिल बनाया एक्टिंग सिखाई क्योंकि माँ से बड़ा अभिनेता कोई नही होता, बॉलीवुड डायरेक्टर प्रड्यूसर नीलम आर.सिंह जी जिनकी  बॉलीवुड हिंदी फिल्म तर्पण ने लोगो का दिल जीता। 




बॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी  डायरेक्टर, प्रड्यूसर, अभिनेत्री राजनिका गाँगुली मुखर्जी जी डॉन, चट्टान, चट्टान-2, बाबुल आदि फिल्में है जिनकी जिनती तारीफ की जाए काम है। इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एव चैरिटेबल ट्रस्ट की आॅनर काजल यादव जी, भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर, अभिनेता मुरली जी इन सभी के लिए में अपना जीवन भी अर्पण कर दँु वो भी  काम है क्योंकि इन लोगो की बदौलत मैं आज बॉलीवुड एव भोजपुरी फिल्मों में हूँ और अपने सभी उन लोगों की बदौलत जो मुझे प्यार करते है स्पोर्ट करते है मेरे लिए दुआ करते है मैं जो भी हूँ आप सभी की बदौलत हूँ दिल से धन्यवाद आप सभी का।