जिस कला में आप निपुण उसी कला क्षेत्र में आगे बढ़ें : सोनिया मित्तल



आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?


मेरी सफलता और आज मैं जिस मुकाम पर उसे पाने के लिए मैंने बहुत ही संघर्ष किया और मैं उसमें सफल भी रही हूं और उसमें मुख्य भूमिका मेरे पति और मेरे बच्चों की।


आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?


आज मैं जिस मुकाम पर हूं उसे देख कर मुझे बहुत खुशी होती है कि मैंने मेहनत की और सफल रही और यह देखकर मुझे बहुत अच्छा महसूस होता है बहुत ही खुशी।




आपको आपके परिवार से सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?


मुझे मेरे परिवार में सबसे ज्यादा मेरे बच्चे और मेरे पति से सपोर्ट।


आपने आज तक अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?


जी मैंने जो भी कुछ अपने जीवन में तय किया कि मुझे पाना है वह मैंने हासिल किया लेकिन अधूरे से यह मतलब नहीं है कि हम उस सपने के पूरे होने के बाद कुछ आगे कदम ना बढ़ाएं वह सपना तो पूरा किया ही है बाकी उसके साथ में आगे बढ़ रही हूं और कोशिश करती हूं कि और भी अपने लक्ष्य तय करूं।


आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?


हमारी प्राथमिक शिक्षा अलीगढ़ शहर से हुई और शादी के 15 साल बाद मैंने यह लक्ष्य तय किया कि मैं मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा।


आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?


मेरे जीवन के रोल मॉडल मेरे हस्बैंड हैं और मैं विद्या बालन की तरह एक अच्छी एक्ट्रेस बनना चाहती हूं कि मैं उनसे बहुत प्रेरित उनके बोलने का तरीका उनका स्टाइल उनकी हर चीज मुझे बहुत पसंद।




अभी तक आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा?


अभी तक के सबसे बेस्ट कार्य में मुझे आगरा का जजमेंट देने में बहुत ही खुशी मिली और वहां बैठकर उस कुर्सी पैसा लगाकर हम इस काबिल हो गए हैं कि आज हम किसी और को जज करते हैं जैसे मैंने बहुत से जजमेंट किया है लेकिन आगरा का जजमेंट मेरे लिए बहुत स्पेशल।


आपको अभी तक कौन-कौन से सम्मानों से  सम्मानित किया जा चुका है?


मैंने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट और मॉडलिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और सुपर मॉम डांस सीजन 5 में भी मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।


आपसे हमारा सवाल है कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?


मेरे सबसे अच्छे कार्य में मुझे मेरा आगरा में दिया हुआ जजमेंट बहुत अच्छा लगा क्योंकि वह मेरा पहला जजमेंट था जबकि मैंने बहुत सारे जजमेंट की है ब्यूटी कॉन्टेस्ट के मगर वह सबसे अच्छा जजमेंट रहा मेरा।


आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।


आगे आने वाली पीढ़ी को मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि आप जिस कला में आप निपुण उस कला को दबायें नहीं उस कला को आप उसी क्षेत्र में आगे बढ़ाइए।