'कोरोना वॉयरस' बचाव में होम्योपैथी दवाई का नि:शुल्क वितरण  




पूर्वी दिल्ली। देश ही नहीं पूरी दुनिया इस समय 'कोरोना वायरस' जैसी महामारी से जूझ रही है, होम्योपैथी के डॉक्टरों द्वारा 'कोरोना वायरस' से बचाव के लिए दवाईयों के सुझाव दिये जा रहे हैं। ऐसे में होम्योपैथी के जाने-माने मशहूर डॉक्टर दीपक राज डंगवाल (एमडी, पीएचडी इन होम्यौपैथी) के द्वारा 'आयुष मंत्रालय' और दिल्ली बोर्ड आॅफ होम्योपैथी के द्वारा निर्देशित 'कोरोना वायरस' के बचाव की दवाई का नि:शुल्क वितरण पूर्वी दिल्ली के  मधु विहार में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक तथा 'संगीत संस्कृति' बी-27 रामप्रस्थ में दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक  नि:शुल्क वितरण किया गया। दवाईयों का वितरण करते समय बहुत ही सावधानियों का ख्याल रखा गया जैसे कि कम से कम भीड़ जमा हो और आने वालों लाभार्थियों को आते ही उनके हाथों को सैनेटाइजर से साफ कराया गया तथा मास्क से मुुंह ढकवाकर सचेत भी किया गया। इस दवाई को लेने वालों की संख्या लगभग हजारों में पहुंच गयी। 




इस मौके पर जब डॉक्टर दीपक राज डंगवाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब भी महामारी फैलती है तो ऐसे में हमेशा ही होम्योपैथी कारगर रही है। जिस दवाई का हम वितरण रहे हैं इस दवाई को 'आयुष मंत्रालय' और दिल्ली बोर्ड आॅफ होम्योपैथी के द्वारा 'कोरोना वायरस' से बचाव में सक्षम बताया गया है। ऐसे में यदि हम लोगों की सेवा में आगे नहीं आयेंगे तो कौन आयेगा? हम सभी को मिलकर इस महामारी को रोकना ही नहीं बल्कि इसे जड़ से मिटाना होगा। हम सभी को संकल्प लेना होगा कि इस बीमारी को हम आगे नहीं बढ़ने देंगे। अपने मुंह पर मास्क और हाथों को बार-बार क्लीन करेंगे साथ ही हम भारत सरकार और दिल्ली सरकार द्वारा दिये गये आदेशों का भी पालन सख्ती के साथ करेंगे। भविष्य में भी हम निरंतर इस प्रकार के नि:शुल्क दवाई के वितरण के कैम्प लगाते रहेंगे और साथ ही सतर्क भी रहेंगे ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाये।
यदि आप भी मुझसे सम्पर्क करना चाहते हैं तो मेरा सम्पर्क सूत्र है - दीपक राज डंगवाल (मो. 9873318744)।