लोगों के काम आते जाओ : सैय्यदा तबस्सुम मंजूर नाडकर



आज हम पाठकों के लिए मुम्बई की सय्यदा तबस्सुम मंजूर नाडकर जोकि नाइब एडिटर गोशेए खवातीन व अतफाल स्टार न्यूज टुडे हैं साथ ही  एडिटर गोशेए खवातीन व अतफाल स्टार हिंदुस्तान उर्दू टाइम्स में अपनी सेवायें दे रही हैं। एक खास अवसर पर आपकी सेहत के उपसंपादक प्रवीण शर्मा से हुई बातचीत के प्रस्तुत हैं कुछ खास अंश :-


तबस्सुम मंजूर जी सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?
मैंने अपने करियर की शुरूआत 2016 की।


तबस्सुम मंजूर जी आपकी शिक्षा कहां से हुई और किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित किया?
पढ़ाई मुंबई में हुई, जब मैं अपनी सारी जिम्मेदारियों से फारीग हुई तो मुझे ऐसा लगा के मुझे अपनी कौम के लिए कुछ करना चाहिए, तब मैंने अपना लक्ष्य तय किया।


तबस्सुम मंजूर जी आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?
मैं जिस मुकाम पर हूँ इसे पाने के लिए मैंने खूब मेहनत की उसमें मुख्य भूमिका मेरे पति की रही।




तबस्सुम मंजूर जी आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?
आज मुझे लोग जानते हैं पहचानते हैं कभी सोचा नहीं था कि मैं इस  मुकाम को हासिल भी कर पाऊंगी, अल्लाह का बहुत बढ़ा एहसान है कि उसने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया।


तबस्सुम मंजूर जी आपने आज तक अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?
इंसान के सपने कभी पूरे नहीं होते। एक को पाने के बाद दूसरे की इच्छा शुरू हो जाती है। अब भी मैं और कुछ अपनी कौम के लिए अच्छा करना चाहती हूं।


तबस्सुम मंजूर जी आपको अभी तक कौन-कौन से सम्मानों से  सम्मानित किया जा चुका है?
मुझे आॅल इंडिया अदब अतफाल की तरफ से दो अवार्ड, जम्मू लाजवाब अखबार की तरफ से एक अवार्ड। गुजरात मैसेज अखबार की तरफ से एक अवार्ड। गायत्री साहित्य संस्था की तरफ से एक अवार्ड। बजमें बिस्मिल मुंबई की तरफ से खलीलउर रहमान की तरफ से एक अवार्ड। 2019 का वूमेन अचीवमेंट अवार्ड डॉ जाकिर हुसैन फाउंडेशन अलीगढ़।




तबस्सुम मंजूर जी आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?
मेरे जीवन का रोल मॉडल मेरे पिता है। मैं किसी फिल्म स्टार की तरह नहीं बनना चाहती। मैं सिर्फ नेक और अच्छे इंसान बनना चाहते हूं।


तबस्सुम मंजूर जी अभी तक आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा?
मुझे लोगों के काम आना बहुत अच्छा लगता है। मेरी जीवन में कई सारे अनुभव है कई अच्छे हैं कई बुरे हैं किन-किन बातों का जिक्र करूंगी। बस लोगों के काम आते जाओ।


तबस्सुम मंजूर जी आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वे प्रेरित हो सके।
ऊपरवाला जिंदगी सिर्फ एक बार देता है, खुश रहो और खुश रहने दो। अच्छे काम करो ताकि लोग तुम्हें तुम्हारे बाद भी याद रखें यादों में भी और दुआओं में भी।