अगले साल फिर आने की गुंज से समापन हुआ 'जैन मेला'





 


अहिंसा ही परम धर्म और परम कर्त्तव्य की विचारधारा पर स्थापित जैन धर्म को पूरे विश्व में कौन नहीं जानता। इस धर्म के लोग बहुत ही शांति प्रिय और कारोबारी माने जाते हैं। हाल में समापन हुये जैन मेला जोकि जैन धर्म के युवाओं द्वारा बनाये गये क्लब की एक मुहिम है जोकि प्राचीन काल से चले आ रहे इस मेले का बदस्तूर आज भी जारी रखे हुये हैं। 


इस मेले में जैन धर्म ही नहीं अपितु सर्व धर्म के लोगों द्वारा शिरकत ली गयी। भारत वर्ष के ख्याति प्राप्त लोग यहां पहुंचे और मेले में चार चांद लगाये। ΄ाूर्वी दिल्ली के जैन युवा क्लब (रजि) भोला नाथ नगर शाहदरा दिल्ली द्वारा क्षमावाणी महा΄ार्व के उ΄ालक्ष्य में भव्य जैन मेले का आयोजन 13 सितंबर से 17 सितंबर तक पतिदिन सांय 7 बजे से सी.बी.डी.ग्राउंड में आयोजित किया गया था।  जैन युवा क्लब के संयोजक गौरव जैन और उ΄ााध्यक्ष गौरव जैन (महावीर मैटल) ने जानकारी देते हुए बताया की मेले में भारी संख्या में लोग आये और उन्होंने आनंद लिया।



हर दिन नये-नये अतिथि आकर मेले की आयोजन समिति का हौसला बढ़ाया। इस मेले का आयोजन हर साल की अपेक्षा पहले से बेहतर होता जाये लोग इसे अभी दिल्ली स्तर पर ही जानते हैं मगर वो दिन दूर नहीं होगा जब इसे लोग राष्ट्रीय स्तर पर भी जानेंगे। इस मेले में सांकृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमे लाइव डांडिया, नृत्य नाटिका, बालीबुड नाइट, जादू का खेल माया जाल एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किये गये।


मेले में आने वाले आगन्तुको के लिए मनोरजन के साधन, झूले तथा खाने के विभिन स्टालों की व्यवस्था की गयी थी। जिसका आनंद मेले में आने वाले लोगों ने उठाया।  


राजनीति, बॉलीवुड, फैशन या अन्य किसी भी क्षेत्र के लोगों ने इस मेले के आयोजकों और मेले की तारीफ ही की।
जैन मेले के मंच का संचालन बिजेंद्र जैन जी के निर्देशन में किया गया। मेला को सफल आयोजन हेतु सतीश जैन माटा अध्यक्ष, गौरव जैन (अक्षत) संयोजक, रवि जैन महामन्त्री, राहुल जैन कोषाध्यक्ष, दीपक जैन मेला मंत्री, राकेश जैन बिट्ट, गौरव जैन (मैटल), ललित जैन, सौरभ जैन, विनीत जैन, मोहित जैन, सुमित जैन, पवीण जैन अनमोल जैन की मेहनत रंग लायी।



जैन मंदिर निर्माण के लिए मार्बल पत्थर बिना लाभ मुहैया करायेंगे मार्बलिटा एम्पोरिया के मालिक विशाल जैन


पूर्वी दिल्ली। मार्बलिटा एम्पोरिया के आॅनर सुधीर जैन द्वारा जैन मेले में आने के पश्चात, मेले की भव्यता देखते हुए उन्होंने घोषणा की कि जैन समाज द्वारा जो भी निर्माण कराया जायेगा उसमें पत्थर उनके द्वारा लागत मात्र पर विशेष रूप में दिया जायेगा। साथ ही मंच से जैन मेले को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये मेला इतने वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा है इसकी जितनी भी तारीफ करें कम होगी।  जैन मेले के आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इन युवाओं का ही जोश है जो ऐसे मेले समाज को नई दिशा प्रदान करा रहे हैं। ऐसे मेलों का आयोजन निरंतर किया जाना चाहिये। मार्बलिटा एम्पोरिया के विशेष सहयोगी विशाल जैन, नीतिन जैन का भी इस मेले में आने पर विशेष आभार और जैन युवा क्लब द्वारा विशेष सम्मान भी किया गया।