सपनों को सच्चाई में पूरा दम रखती हैं पूर्णिमा शर्मा




कहते हैं खूबसूरती की कोई उम्र नहीं होती और इसी मिसाल को सार्थक बना रही हैं  पूर्णिमा शर्मा। जी हाँ जो आजकल पार्टियों में चर्चा की विषय बनी हुई हैं। हम बात कर रहे हैं पूणिर्मा शर्मा की, जिन्होंने बेहद कठिन परिश्रम इस मुकाम को हासिल किया। पूणिर्मा शर्मा द्वारका नई दिल्ली की रहने वाली हैं। इन्होंने दसवी कक्षा कांन्वेंट आॅफ जेसिस एण्ड मैरी अंबाला कैंट से की, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा आर्मी स्कूल अंबाला कैंट से की इसके बाद इन्होंने डबल डिग्री के साथ मास्टर आॅफ कॉमर्स (एम.कॉम) एस.डी.कॉलेज अंबाला कैंट की की, बेचलर आॅफ एजूकेशन (बी.एड.) सोलनलाल डीएवी कॉलेज अंबाला सिटी से की। इसके पश्चात आईटीएफटी से फैशन डिजाइनिंग का डिप्लोमा किया है।




यह एक सर्टिफाइड हीरा ग्रा भी हैं और घर से अपना कार्य भी करती हैं। हाल ही में आयोजित एक ब्यूटी कांटेस्ट में इन्हें डेजल मिसेज इंडिया यूनिवर्स (एंडर पारिसा कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड) की फर्स्ट रनरअप रहकर गोवा में खिताब हासिल किया। इन्होंने एक गंभीर बीमारी को हराकर आज इस सफलता के मुकाम तक पहुंची हैं। इनकी सोच सकारात्मक हैं और यह अपने सपनों को सच्चाई में बदलने का पूरा दम रखती हैं। यह एक ऐसी महिला हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। एक मशहूर कहावत है - "हर सफल महिला के पीछे वे खुद हैं।"


एलिटी वूमैन इंटरप्रीनियर्स क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्णिमा जी को तीज क्वीन के खिताब से सम्मानित किया गया। रवि कालरा जी द्वारा चलाई जाने वाली संस्था अर्थ सेवियर्स फाऊंडेशन के साथ सम्मानित करके उन्हें जोड़ा गया। अंजू टिक्कू द्वारा आयोजित फैशन फिएस्टा सीजन 3 मे उन्हें स्पेशल गेस्ट की तरह बुलाया गया और सम्मानित किया गया। द्वारका मॉम्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इन्होंने वॉक करके खूब धूम मचाई।