'महानगर ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड' में संगीत संस्कृति के बच्चों ने बांधा शमा




नई दिल्ली। राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र महानगर मेल द्वारा आयोजित महानगर ग्लोबल अचीवर अवार्ड का कार्यक्रम लोधी एस्टेट स्थित इंडिया इन्टरनेशनल सेन्टर मंे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली तथा उत्तराखण्ड के प्रभारी श्याम जाजू ने की। कार्यक्रम के उद्घाटन और दीप प्रज्जवलन के समय मंच पर श्री श्याम जाजू के साथ महानगर ग्लोबल अचीवर अवार्ड के निदेशक रणवीर गहलौत, दिल्ली प्रदेश भा.ज.पा. के मीडिया कोर्डिनेटर अजय बसोया, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मधुर, तरूण कुमार (आपकी सेहत पत्रिका, मार्गोदय एवं मीडिया हब के महासचिव) धर्मेन्द्र भदौरिया, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आगाज एंकर राखी बख्शी ने किया, उनके साथ-साथ कार्यक्रम के  संचालन का उत्तरदायित्व आर.जे. रेखा और वाॅयस आर्टिस्ट मनीष त्रिपाठी ने संभाला। सन् 2017 मंे शुरू हुए महानगर ग्लोबल अचीवर अवार्ड का यह चैथा सीजन था। अपनी पारदर्शिता के कारण महानगर ग्लोबल अचीवर अवार्ड को प्रतिष्ठित मुकाम हासिल हो चुका है। इस बात का उल्लेख करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्याम जाजू ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मंे देश नव निर्माण के पथ पर आगे बढ़ रहा है। 


इस अवसर पर श्री श्याम जाजू ने महानगर ग्लोबल अचीवर अवार्ड के लिए तीन ब्रांड एम्बेसडरो क्रमशः आर.जे. रेखा, वायस आर्टिस्ट, मनीष त्रिपाठी, सृष्टि राजपूत के नामो की घोषणा की और उन्हें स्वच्छता और स्वास्थय की राह मंे आने वाली चुनौतियों से अवगत कराया। 




 


कार्यक्रम को रंगारंग बनाते हुए संगीत संस्कृति इंस्टीटयूट इंद्रप्रस्थ के बच्चो द्वारा स्वच्छ अभियान के तहत एक शानदार परर्फोमेंस का ग्रुप नृत्य पेश किया गया जिसे देखकर वहां उपस्थित सभी लोगों आश्चर्यचकित और मंत्रमुग्ध हो गये और संगीत संस्कृति की दूसरी प्रस्तुति पर भी बच्चों द्वारा एक शानदार प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में आये सभी प्रतिभागी और बच्चों के माता-पिता ने बच्चों को प्रस्तुति को बखूबी निहारा और तारीफों के पुल बांधे। बच्चों की प्रस्तुति के पश्चात संगीत संस्कृति की चेयरमैन और संस्थापक सोनिया ढंगवाल को भी कार्यक्रम के आयोजक रणवीर सिंह गहलोत और अन्य सहयोगियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 


सम्मानित अतिथि केसीसी ग्रुप के फांउडर चेयरमैन शरद कोहली, दिल्ली प्रदेश भाजपा के मीडिया काॅर्डिनेटर व नई दिल्ली लोक सभा प्रभारी अजय बसोया ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।



इस अवसर पर समाजसेवा, पत्रकारिता, अभिनय, योग और आयुर्वेद, पोषण विज्ञान, पर्यावरण के क्षेत्र से 46 प्रमुख हस्तियों को महानगर ग्लोबल अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पापा की परी श्रेणी में एक और महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई पहल करते हुए सहेली अवाॅर्ड की श्रेणी में पांच महिलाओं को सम्मानित किया गया। जिन प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया गया उनमें डाॅ. नितिन आहुजा, डायट्रिशियन वर्णिता गर्ग, डायट्रिशियन मनाली वोरा, डायट्रिशियन सुनैना बी खेत्रपाल, डायट्रिशियन नेहा वशिष्ठ, डायट्रिशियन रीता कुमारी, अभिनेत्री प्रिया सिंह,  नेहा त्यागी, डब्लूडब्लूएफ फाइटर जाॅन के अलावा सहेली एनजीओ के लिए सहेली शबाना खान, नेहा नाहटा, प्रीति पाण्डेय, नीलिमा ठाकुर, नीतू मदान, निशा कौशिक  आदि के नाम शामिल है।