मॉडल नहीं रोल मॉडल हैं डॉ.रीनू यादव



सुंदरता के साथ साथ यदि इंसान प्रतिभाशाली न हो तो वो सुंदरता सुंदरता नहीं रहती अभिशाप बन जाती है। गजब की सुंदर दिखने वाली डॉ.रीनू यादव को यदि कोई देखे तो देखता रह जाये। सफलता अपनी कहानी यूँ ही बयाँ नहीं करती है जैसे-जैसे इंसान कठिन परिश्रम करता है वैसे-वैसे सफलता की ओर निरंतर बढ़ता जाता है। ठीक उसी प्रकार एक अमिट छाप छोड़ देने वाली शख्सियत का नाम है - डॉ.रीनू यादव।



डॉ.रीनू यादव की यदि हम खूबियाँ को जाने तो लगता है ईश्वर ने अनेक खूबियां जोकि सभी में धीरे-धीरे बांटनी थी वो इनके टैलेंट को देखते हुए सभी खूबियां इनमें दे डालीं। जिस प्रकार महत्वपूर्ण रत्नों एक ही खूबसूरत हार में पिरो दिया गया हो ठीक उसी प्रकार डॉ.रीनू यादव की प्रतिभा की चमक देखने को मिल रही है। डॉ.रीनू यादव जोकि डीन, प्रोफेसर, माँ, शोधकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सबसे बड़ा गुण खूबसूरती की मिसाल भी हैं। वे सुंदरता, ग्लैमर, शैली, प्रतिभा और बुद्धि के सही संयोग के साथ बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। साथ ही साथ ये अपने आसपास के लोगों को हर प्रकार से प्रेरित करती हैं। मध्यप्रदेश में जन्मी और भोपाल में अपने पति और 7 साल की बेटी अन्विशा काया के साथ रह रही हैं। हयूमन राइटस एण्ड सोशल जस्टिस कमेटी की नेशनल वाईस प्रेसीडेंट भी हैं और महिला सशक्तिकरण, गर्ल्स चाइल्ड एजूकेशन पर भी डॉ.रीनू सुचारू रूप से कार्यरत हैं।



मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2019 और मिसेज मध्यप्रदेश (डसेल) 2019 की ख्याति से सुशोभित हो चुकी डॉ.रीनू यादव। फैशन युग में तेजी से बढ़ती कमशिन, नाजुक-सी दिखने वाली मॉडल और मॉडलिंग की दुनिया में अपने मासूम चेहरे को ख्याति दिलातीं नजर आ रहीं हैं डॉ.रीनू यादव।