मानसून और आपकी सुंदरता 5 टिप्स


मानसून के मौसम में आर्द्रता होने के कारण सब वस्तुएं सीली सीली लगती हैं क्योंकि वातावरण में आर्द्रता होने पर कपड़े सीले, बिस्तर सीले और शरीर का पसीना हयूमिडिटी के कारण पूरा सूखता नहीं है तो सब चिपचिपा लगता है। ऐसे में यदि चेहरे पर मेकअप ढंग से न किया हो तो क्या हाल होगा उस महिला का।  मानसून के मौसम में अपने चेहरे और शरीर पर हमें विशेष ध्यान देना चाहिए जो इस रिमझिम मौसम में मन को भाने वाला लगे।


मेकअप कम करेंः-
ह्यूमिड वातावरण होने के कारण वैसे ही चेहरा देखने में ढीला ढाला और चिपचिपी त्वचा वाला लगता है। ऐसे में चेहरे पर अधिक मेकअप अजीब लगता है। बाहर जाते समय कम से कम मेकअप करें। लिपस्टिक भी हल्के रंग की लगाएं। 



बालों की सुरक्षाः-
सप्ताह में तीन बार बालों को शैम्पू से साफ करें। सिर धोने से एक रात पहले तेल की मालिश करें और सुबह बालों को साफ कर लें। इन दिनों बालों पर ब्लोड्रायर न करें।


वाटर प्रूफ मेकअपः-
चेहरे पर वाटर प्रूफ मेकअप करें जिससे वर्षा की फुहार से आपका मेकअप बह न जाए। आंखों पर मस्कारा भी वाटरप्रूफ लगाएं पर बिंदी गीली न लगाएं। बिंदियां लिपस्टिक से या चिपकाने वाली लगाएं। 



पौष्टिक आहारः-
अपने खाने पीने की आदतों के प्रति पूरे सावधान रहें। खाने से पूर्व सोचें कि आप जो खा रहे हैं क्या वह संतुलित भोजन है या असंतुलित। आप यदि बाहर से कुछ खा रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि वहां सफाई की ओर ध्यान दिया जा रहा है या नहीं। चटनी, बर्फ व कटे फल न खायें। पूरा पका भोजन आप खा सकते हैं। जंक फूड कम से कम खायें क्योंकि यह आपकी त्वचा और पेट को नुकसान पहुंचा सकता है।


वस्त्रों का चयनः-
मौसम को देखते हुए अधिक गाढ़े रंग के वस्त्रों से दूर रहें जैसे ब्राउन, डार्क मैरून आदि। पिंक, ग्रीन, व्हाइट, ब्लू, लाइट पर्पल रंग के वस्त्रों को पहनें। कोशिश करें कि वस्त्र सूती ही पहनें। अधिक दिन लगातार वर्षा होने पर कपड़े सुखाने की समस्या होने पर हल्के सिंथेटिक कपड़े पहनें क्योंकि इनकी क्रीज और प्रेस गीले होने पर भी बिगड़ती नहीं है।