डेस्टिनेशन रत्न अवार्ड में सम्मानित कई हस्तियाँ



 


नई दिल्ली। गत दिनों डेस्टिनेशन ग्रुप के सीईओ राज वर्मा ने दिल्ली में 'डेस्टिनेशन रत्न अवॉर्ड 2019' का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात समेत देश के कई राज्यों के प्रतियोगियों ने भाग लिया। आयोजित इस कार्यक्रम में कई आयु वर्ग के मॉडल्स, एक्टर्स, सिंगर्स और डांसर्स ने हिस्सा लिया। शो की शुरूआत ग्रुप डांस से हुई, जिसके बाद सभी प्रतिभागियों ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया।


कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर और डीईजी के सीईओ राज वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें बेहद खुशी है, कि नवोदित प्रतिभाओं को मंच देने के इस कार्यक्रम में देश के इतने राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि हम अगला कार्यक्रम जल्दी ही करेंगे ताकि नवोदित प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म मिले।


इस अवसर पर इंदु कक्कड़, मिताली जायसवाल, सविता अरोड़ा, अनिल अरोड़ा और राजेश चौहान समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे। इसके अलावा आंचल कुमारी, मनीषा, डॉ. गौरव, डॉ. सुरीना हिमानी, कीर्ति गोयल, सुनयना शर्मा, कंचन प्रभा, साक्षी तंवर, बीना कुमार, नमिता नमन, मीनाक्षी, युवराज, लकी कश्यप, डांस में अभिनव, नीरज, अंश, पलक, अधिराज, इप्शिता, कनिष्का और सिंगिंग में खुशबू गोस्वामी, रतन, स्वीटी, बंटी सहित अलग- अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली प्रतिभाओं को डेस्टिनेशन रत्न अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया।


मॉडलिंग में मि. की कैटेगरी में कंवल तंवर, मिस की कैटेगिरी में हर्षदीप कौर तथा मिसेज की कैटेगरी में मीनू कुमार विनर रहीं, जबकि अंश, हेमा, रजनी रनरअप रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद कास्टिंग डायरेक्टर अंशिका ने कहा कि वह राज को बीते तीन-चार सालों से जानती हैं और नवोदित प्रतिभाओं को मंच देने के इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूँ।



ज्यूरी में मोनिका कांडपाल, नूपुर गौतम, रचना, श्वेता सिंह अंशिका वर्मा ने अपना अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में मिसेज दिल्ली-एनसीआर 2017 की विनर्स नूपुर गौतम ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है, कि यहां पर बच्चों को एक मौका दिया जा रहा है, जहां वह अपने टैलेंट को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं।


मिसेज इंडिया इंटरनेशनल टाइमलेस ब्यूटी से सम्मानित मोनिका कांडपाल ने कहा कि यहां बहुत से बच्चों को सिंगिंग डांसिंग करते हुए देखा। यह उन प्रतिभाओं के लिए एक बहुत अच्छा मंच है, जिन्हें अपने टैलेंट को दिखाने का कहीं मौका नहीं मिल पाता है।


कार्यक्रम में उपस्थित मिसेज दिल्ली एनसीआर 2018 की विनर्स मिताली जायसवाल ने कहा कि आज के बच्चे बहुत टैलेंटेड हैं, लेकिन उनके लिए उचित मंच नहीं हैं। राज वर्मा का यह कार्यक्रम ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों के लिए ही है, जो अपना टैलेंट दुनिया के सामने लाना चाहते हैं।



इस अवसर पर मिसेज कॉन्फिडेंस और मिसेज इंडिया क्वीन ऑफ सब्सटेंस 2017 ने राज वर्मा और उनकी टीम को बधाई देते हुए सभी कंटेस्टेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की मेकअप पार्टनर रही नरेंद्र कौर को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।