अपना हर काम पूरी निष्ठा के साथ करें: एलिना तिवारी



आज की इस प्रतिस्पर्धा भरी जिंदगी में अपने सपनों को पूरा करना और वो भी वर्तमान की जिम्मेदारियों निभाते हुए, अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं - एलिना तिवारी की। आपकी सेहत के उपसंपादक गौरव जैन से एलिना तिवारी के बातचीत के प्रस्तुत हैं कुछ प्रमुख अंश :-


एलिना तिवारी जी सबसे पहले हमारा सवाल यह है कि अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?


बचपन से ही मुझे एक्टिंग और मॉडलिंग का बहुत शौक रहा है, मुझे याद है उन दिनों में सीबीएसई बोर्ड से क्लास सातवीं की पढ़ाई कर रही थी और अचानक एक दिन अपनी माँ के साथ उनके ही किसी काम से एक डबिंग स्टूडियो में गई और वहां मुझे एक फिल्म के डायरेक्टर मिले, उनके प्रोजेक्ट के हिसाब से मैं बिल्कुल सही बैठ रही थी, उन्होंने अप्रोच किया और मैंने हाँ कर दी, उस मूवी को करने में मुझे लगभग एक महीना लगा, काम बहुत अच्छा हुआ था, पर मेरा दुर्भाग्य किसी कारण से वह मूवी रिलीज ही नहीं हुई, उम्र कम सपने अधूरे तकलीफ तो बहुत हुई थी पर मुझे भी पता नहीं चला कि मेरा सफर वहीं से उसी मोड़ से शुरू हो चुका था।



एलिना तिवारी जी आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?


मेरी प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बैरकपुर वायु सेना से हुई और मैंने अपना सफर तो सातवीं कक्षा से शुरू किया था। मेरे हिसाब से तय अभी तक नहीं हुआ है मेरा सफर बहुत बहुत लंबा है और मुझे अभी और बहुत-बहुत-बहुत आगे जाना है।




 


एलिना तिवारी जी आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?


दरअसल मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं, जहां एक्टिंग और मॉडलिंग को पता नहीं आज भी अजीब नजरों से देखा जाता है, पर हां मेरी माँ जिनसे थोड़ा बहुत जितना भी बन पड़ता था वह मेरे लिए जरूर करती थी, जैसा कि सभी कहते हैं कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है, मैंने भी खोया, कुछ अपनों का साथ, पर शायद वो अपने थे ही नहीं क्योंकि अपने होते तो मुझे समझते उम्र छोटी थी पर तजुर्बे बहुत बड़े बड़े मिले कुछ अच्छे लोग भी मिले और कुछ खराब लोग भी मिले और मैं उन सब अच्छे खराब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी, अच्छे लोगों के कारण मुझे इस इंडस्ट्री में लड़ने के लिए अपनी जगह बनाने के लिए मानसिक बल मिला, बहुत-बहुत शुक्रिया उन बुरे लोगों का जिनके कारण मेरी लड़ने की इच्छाशक्ति और भी ज्यादा बलवती होती चली गई। मेरे इस मुकाम मैं मुख्य भूमिका रही है मेरे विरोधियों की क्योंकि उनके विरोध करने से ही मेरी इस इंडस्ट्री में काम करने की इच्छा और भी प्रबल होती चली गइर्।



एलिना तिवारी जी आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?


मुझे बहुत खुशी होती है कि आज लोग मेरे काम के लिए मुझे जानते हैं, मुझे पहचानते हैं, सबसे ज्यादा खुशी तब होती है जब मेरे मां और पापा को भी उनके व्यक्तिगत परिचय के अलावा मेरे परिचय से मेरे नाम से जोड़ा जाता है, बहुत खुशी होती है मुझे उस वक्त।


एलिना तिवारी जी अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?


जी हां! सपना तो अधूरा ही है, सपने तो बहुत बड़े-बड़े हैं और बस आप सब की शुभकामनाएं रहेंगी मेरे साथ तो मैं उम्मीद करती हूं कि अपने प्रयास के द्वारा बहुत सारे सपनों को साकार करूंगी और बस इतनी सी इच्छा रखती हूं कि आप सबकी उम्मीदों पर खरी उतरूं।





एलिना तिवारी जी आपको सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?


मुझे अपने परिवार से यकीनन अपनी मां से और अपने पापा से सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला और जिंदगी की हर राह पर मुझे उन दोनों का सपोर्ट हमेशा हमेशा चाहिए।


एलिना तिवारी जी आपको कौन-कौन से सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है?
मैं एस.एस.एस. फाइनलिस्ट चुकी हूँ, हाल-फिलहाल रांची नरगिस फैशन वीक में मुझे रनवे मॉडल का टैग मिला, आॅल मेरी शॉर्ट मूवी इश्कबाज मैं मुझे बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, व्यासा इंटरनेशनल की तरफ से मुझे बेस्ट फेस आॅफ द ईयर 2018 का अवार्ड मिला। बस अभी शुरूआत है आप लोग ऐसे ही साथ रहिए मैं कोशिश करूंगी कि अपने देश के लिए भी मैं अवार्ड लेकर आऊँ।


एलिना तिवारी जी आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?


मेरी रोल मॉडल इंडियन रिहाना यानी कि रेने कुजूर फ्रॉम छत्तीसगढ़ है और बेसिकली रैंप के लिए मैं उर्वशी रौतेला मैम को फॉलो करती हूं, वैसे तुम्हें दीपिका मैम की बहुत बड़ी फैन हूं। मुझे किसी भी फिल्म स्टार को कॉपी नहीं करती हूँ, मैं बस काम करना चाहती हूं, अच्छा काम करना चाहती हूं, मैं जो भी रोल करूं उसमें मैं निखार ला सकूँ, बस यही कोशिश रहेगी मेरी।



एलिना तिवारी जी अभी तक आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा?


अभी तक के किए गए सभी कार्यों में मेरा सबसे अच्छा अनुभव रांची फैशन वीक 2019 में वहां मुझे रैम्प शो में काम करना बहुत अच्छा लगा, बहुत सारी मीडिया कवरेज मिली, मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला जानने को मिला, वहां मुझे रनवे मॉडल का टैग भी मिला, यह सिर्फ और सिर्फ संभव हो पाया है हमारे बहुत ही अपने और जाने पहचाने कोलकाता के टॉप टेन डिजाइनर्स ने से एक रूपम घोष दादा के कारण इस दौरान मैंने अपने कैरियर में सबसे अच्छे लोगों को अपने पास पाया


एलिना तिवारी जी आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।


मैं अपने आने वाली पीढ़ी को सिर्फ इतना ही कहना चाहूंगी कि अपने काम के साथ कभी कोई समझौता मत कीजिए और काम के लिए किसी के साथ कोई समझौता मत कीजिए। सखी जब आप आईने के सामने खुद को देखें तो खुद से नजरें मिला पाए अपना हर काम पूरी निष्ठा के साथ करें आगे बढ़ने के लिए कभी शॉर्टकट का इस्तेमाल ना करें और और सबसे बड़ी बात खुद पर भरोसा रखिए धन्यवाद।