ब्यूटी विद ब्रेन हो तो ही सम्पूर्ण ब्यूटी है : श्रेया काशोधान



नेपाल जहां से बहुत ही सुंदर सुंदर लड़कियों ने बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है और वहां की लड़कियां सुंदरता के मायने बनती हैं ऐसी ही एक सुंदरी का नाम है श्रेया काशोधान जोकि अपनी मेहनत और लगन से मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम कमा रही है उनसे हुई आपकी सेहत पत्रिका के संपादक तरूण कुमार निमेष से बातचीत के प्रस्तुत हैं कुछ प्रमुख अंश :-


1 श्रेया काशोधान जी अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?
मैंने अपने कैरियर की शुरूआत एक नेपाली फिल्म मंजारी से की जिसमें मैंने एक चाइल्ड एक्टर्स की भूमिका निभाई थी।


2 श्रेया काशोधान जी आपकी शिक्षा कहां से हुई और जीवन का लक्ष्य कब तय किया?
मेरा जन्म नेपाल में हुआ है और मेरी सारी पढाई भी यहीं नेपाल से हुई। मैंने अपने जीवन का लक्ष्य 12वीं कक्षा में आने के बाद निर्धारित किया, मुझे लगा जीवन में कुछ तो अलग करना चाहिये ताकि दूसरों से हमेशा तुलना अच्छे में की जाये।




3 श्रेया काशोधान जी आपकी सफलता में मुख्य भूमिका किसकी रही?
मैं एक रौतेला एक फालो करने वाली फैमिली से बिलोंग करती हूँ इस वजह से मुझे अपने पापा को कन्वेंस करने में मुश्किल हुई, लेकिन मेरी माँ ने मेरी बात को समझा और मेरी बहुत मदद की है इसीलिए इसका श्रेय मैं अपनी माँ को ही देना चाहूंगी।


4 श्रेया काशोधान जी आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?
मैं एक साधारण लड़की की तरह जीवन व्यतीत कर रही थी लेकिन जब मैंने ब्यूटी शो में अपना टाइटल जीता तभी से मेरे घर से लेकर रिश्तेदारों, कॉलेज, आॅफिस आदि में मुझे बहुत ही सम्मानित किया जाता, ये सब देखकर मुझे अच्छा लगता और प्राउड महसूस होता।


5 श्रेया काशोधान जी आपने जीवन में जो भी तय किया उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?
हाँ मैंने आजतक जिस चीज को अपना टारगेट बनाया और उस टारगेट को लेकर बहुत सीरियस रही और इसी राह पर मैंने अपने जीत हासिल की। हाँ जीवन में अभी कुछ सपने अभी भी अधूरे हैं लेकिन मेरा मानना है कि अगर उस चीज को धैर्य और कठिन परिश्रम से करें तो वो भी पूरे होंगे।




6 श्रेया काशोधान जी आपको सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?
पहला तो मेरी माता जी का बहुत योगदान रहा है उसके बाद पापा का भी योगदान रहा, जब उन्होंने मेरी मेहनत को सफलता के रूप में बदलते देखा तो उन्हें बहुत ही खुशी हुई और आगे भी मैं यही चाहती हूँ कि माता-पिता का प्यार का सहयोग मिलता रहे।


7 श्रेया काशोधान जी आपको कौन-कौन से सम्मानों से नवाजा जा चुका है?
सम्मानों की अगर बात की जाये तो मुझे नेपाल के प्रोग्राम में मिस लुम्बानी, मिस फोटोजेनिक और इंडिया के नैनीताल में मिस इंडिया बेस्ट कैट वॉक और आगरा में मिस एशिया बॉलीवुड जैसे बड़े सम्मानों से नवाजा जा चुका है।




8 श्रेया काशोधान जी आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?
मेरी जिंदगी के रोल मॉडल स्वामी विवेकानंद जी हैं और एक फिल्म स्टार के रूप में बतौर मैं प्रियंका चोपड़ा को भी अपना मॉडल मानती हूँ क्योंकि उन्होंने ये साबित किया है कि मिस वर्ल्ड होना ही ब्यूटी नहीं है - ब्यूटी विद ब्रेन भी होना जरूरी है।


9 श्रेया काशोधान जी अभी तक आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा?
मेरा आज तक जो भी कार्य रहा वो हमेशा ही बेस्ट रहा लेकिन जो मुझे सही मायने में नया रहा वो हैं मिस एशिया बॉलीवुड मे, जब शो था तब मुझे और नॉलेज मिली कि किसी भी चीज को हासिल करने के लिए धैर्य होना बहुत जरूरी है।


10 श्रेया काशोधान जी आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।
मैं आने वाली पीढ़ी को ये कहना चाहूंगी कि इंसान को अपनी लाईफ में सक्सेस होना के लिए धैर्य और इंसानियत कायम रखना चाहिये, कर्म करते जाओ फल के बारे में मत सोचो बस तभी सफलता आपके कदम चूमेगी।