अपने लिये और काम के लिये लॉयल रहो : शिवांगी जैन



मॉडलिंग की दुनिया में आज नये-नये चेहरों का आगमन हो रहा है, और आकर मॉडलिंग ही नहीं एड फिल्मों, टीवी सीरियल व यहां तक की फिल्मों में अपनी धाक जमा रहे हैं। जैन समाज जिसे बहुत ही सम्मान की नजरों से देखा जाता है इस समाज की लड़कियों को इस लाइन में भेजना लगभग मनाही तो नहीं है मगर फिर भी सामाजिक बंदिशें हैं। जैन समाज से कमशिन और खूबसूरत सी दिखनी वाली शिवांगी जैन बहुत तेजी से मॉडलिंग की दुनिया में अपनी धाक जमा रही है और सफलता के ओर अग्रसर भी है। आपकी सेहत के उपसंपादक गौरव जैन से हुई उनकी मुलाकात पर हुई बातचीत के प्रस्तुत हैं कुछ प्रमुख अंश :-


शिवांगी जैन जी आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?
मैंने अपने कैरियर की शुरूआत 2018 में मिस दिल्ली एनसीआर 2018 से और मैं वो कांटेस्ट जीती भी थी, उसके बाद से मैं मॉडलिंग की दुनिया में निरंतर आगे बढ़ती ही जा रही हूँ।


शिवांगी जी आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई?
मैंने अपनी पढाई उत्तर प्रदेश के इंद्रप्रस्थ पब्लिक स्कूल से की। मैंने मॉडलिंग की दुनिया में आने का लक्ष्य 2018 में तय किया और आ भी गयी।
शिवांगी जैन आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?
मैंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत की थी और मेरी लाइफ में अहम रोल मेरी माँ और पापा का रहा है और हमेशा रहेगा भी क्योंकि उन्होंने मुझे बहुत सपोर्ट किया, मेरे हर फैसले में वो दोनों मेरे साथ रहते थे।




 


शिवांगी जी आप एक उभरती हुई मॉडल बनती जा रही हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?
मुझे बहुत अच्छा लगता है अपनी सफलता देखकर और खुशी भी बहुत होती है।


शिवांगी जैन आपका कोई सपना अभी अधूरा है?
हाँ सपने तो जितने देखो उतने कम है कि अभी तो मुझे बहुत ऊँचाईयों को छूना है, बहुत सक्सेस पाना है, अभी तो जीवन में बहुत मेहनत करनी बाकी है।


शिवांगी जी आपको आपके परिवार से सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?
मुझे मेरी पूरी फैमिली ने सपोर्ट किया है मेरे पापा ने बहुत ज्यादा सपोर्ट किया है, मैं यही कहना चाहूंगी कि मैं बहुत ज्यादा खुशनसीब हूँ कि मुझे ऐसे पैरेंटस मिले हैं।




 


शिवांगी जैन जी आपको जिन सम्मानों से नवाजा गया उन सम्मानों के बारे में बताये।
मुझे युथ रिपोर्ट का अवॉर्ड मिला है मैं कई इवेंटस में भी गैस्ट रह चुकी हूँ।


शिवांगी जैन जी आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?
मैं प्रियंका चोपड़ा की तरह बनना चाहती हूँ, उन्होंने जिस तरह अपनी लाइफ में तरक्की हासिल की है और वो हमेशा कहती हैं अपने ड्रीम्स के लिए जागो।


शिवांगी जी अभी तक आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा?
मेरे लिये सबसे बेस्ट था वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे में एज ए गेस्ट जाना, मैंने वहां जाकर देखा कि असली लाइफ के हीरो तो वो बच्चे हैं जो इतनी प्रॉब्लम्स होने के बाद भी स्माईल करते हैं, मुझे वहां जाकर बहुत अच्छा लगा था।




 


शिवांगी जैन जी आप युवा है और युवाओं को कोई संदेश देना चाहेंगी।
मैं यही कहना चाहूंगी कि बहुत ज्यादा मेहनत करो, अपने साथ लॉयल रहो, अपने काम के लिये लॉयल रहो एण्ड सबसे जरूरी बात हेल्थी रहो।


जैन समाज में अपनी लड़कियों को इस लाइन में कम भेजा जाता है ठीक उसके विपरित आप आगे आयीं, खास कारण?
मुझे बहुत अच्छा लगता है जब जैन समाज मुझे बहुत मोटीवेट करता है, मैं इस लाइन में स्पेशियली इसीलिये आना चाहती हूँ कि जैन समाज की लडकियों भी कुछ कर सकती है, वो भी आगे बढ़ सकती है, अलग सोचती है, ऐसा नहीं है कि इस लाइन में गलत लोग नहीं है, यदि आप सही हो तो सब सही है क्योंकि गलत की शुरूआत खुद से ही होती है।