अपने अन्दर के हुनर को पहचानें और निकल पडें अपनी मंजिल की ओर : शुभा



 


आज महिलायें अक्सर कहती नजर आ जाती हैं कि शादी के बाद उन्हें अपने अरमान और हौंसलों को मारना पडता है ऐसी बातों को दरकिनार करती हुई शुभा गुलाटी से मुलाकात हुई जिन्हें शादी के पश्चात अपने हुनर को पहचाना और निखारा और निकल पड़ी अपनी पहचान को चमकाने के लिए। उनसे आपकी सेहत के उपसंपादक गौरव शर्मा ने बातचीत की, प्रस्तुत है बातचीत के कुछ प्रमुख अंश :-


शुभा राधे गुलाटी जी आपसे हमारा सवाल है कि आपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?
मैंने नमस्ते इंडिया फेस की रेस कान्टेस्ट विन किया वहीं से कैरियर की शुरूआत हुई।






आपकी शिक्षा कहां से हुई?
फातिमा कान्वेन्ट से पढाई की और शादी के बाद से कैरियर की शुरूआत की।



आपको सफल बनाने में किसकी भूमिका रही?
मैंने कई शो किये हैं जिसमें मैंने मिसेज कानपुर 2015, मिसेज यूपी टॉप मॉडल 2017, मिसेज ग्लैमर इंटरनेशनल 2018 जीता है। इसमें मेरी बहन और मेरे ट्रेनर गुरू कुलदीप वर्मा ने मेरा साथ दिया है।



लोग आपको जानते हैं तो कैसा महसूस होता है?
उत्तर . बहुत अच्छा लगता है, ये जानकर की लोग मुझे जानते हैं और मुझे खुशी होती है कि मैंने अपने शहर का नाम किया।



आपको सपना कोई अधूरा हो?
इस मुकाम के लिये कभी सोचा नहीं था। बस रास्ते मिलते गये और मैं उनपर चली गयी। हां और आगे जाना चाहती हूं मॉडलिंग की दुनिया में।



आपकी सफलता में सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?
मेरी बहन ने हर जगह मेरा साथ दिया। मेरे घर वालों को समंझाया, क्योंकि वो शादी के बाद मॉडलिंग नहीं करने देना चाहते थे।



शुभा जी आपको कौन से सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।
वूमैन अचीवर अवॉर्ड, 101 तमन्ना उडान के अवॉर्ड, यूपी आईडियल अवॉर्ड, इंडिया स्टार आईकोन अवॉर्ड, ग्लोबल फेस आॅफ तिरंगा चैलेंज इनके अलावा भी कितने ही सम्मान से मुझे नवाजा जा चुका है।





आपके जीवन की रोल मॉडल कौन है और आप किन की तरह बनना चाहेंगी?
मैं फिल्म तो नहीं मगर यदि मौका मिला तो सीरियल में काम करना जरूर चाहूंगी। मेरी दिव्यांका त्रिपाठी रोल मॉडल है, मुझे सब दिव्यांका से मिलाते हैं, सभी कहते हैं कि मैं बिल्कुल दिव्यांका जैसी ही दिखती हूं।



जीवन को बेस्ट अनुभव कौन सा रहा?
एड फिल्म का एक्सिपीरियंस सबसे अच्छा रहा है। मैंने जीयो लाइट आॅयल एड, डिटरजेंट पाउडर एड और आर.प्योर पास्ता एड किये हैं। इसके साथ एमेजोन, फिल्पकॉर्ट, स्नेपडील की क्लोथिंग एड की है।



नई पीढी के लिए कोई संदेश।
मैं कहना चाहूंगी कि हम सबमें कोई ना कोई हुनर है, चाहे वो सिंगसिंगए कुकिंग, पेटिंग, एक्टिंग आदि कोई भी हो उसे पहचाने और कोशिश करना ना छोडे, आपको कभी ना कभी सफलता जरूर मिलेगी।