मेहनत कभी बेकार नहीं जाती फल अवश्य देती है: सौरव स्वरूप ड्रेस डिजाइनर



प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती है बिना किसी अच्छी शिक्षा और पहुंच के कुछ लोग आज उस मुकाम पर पहुंच रहे हैं जहां का वो सपना देखते हैं ऐसा ही साबित कर दिखाया है उड़ीसा से आये हुये सौरव स्वरूप ने। जी हाँ हम बात कर रहे हैं आज के दौर के मशहूर फैशन डिजाइनर सौरव स्वरूप की, जिन्हें आज फैशन की दुनिया में जाना और पहचाना जाता है। आपकी सेहत के ब्यूरो इंचार्ज अतुल कुमार से हुई छोटी भेंट के दौरान की गयी बातचीत के प्रस्तुत हैं कुछ प्रमुख अंश :-

सौरव स्वरूप जी आपने अपने कैरियर  की शुरूआत कहां से की?
मेरी प्राथमिक शिक्षा उड़ीसा से हुई थी और जब मैं आठवीं कक्षा में था तब से मैंने यह सोच रखा था कि मुझे बहुत बड़ा फैशन डिजाइनर बनना है।



सौरव स्वरूप जी आपकी सफलता और उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?
आज मैं जिस भी मुकाम पर हूँ उसके लिए मैंने बहुत मेहनत की है। एक्सीडेंट होते हुए भी मैंने लग लग कर बहुत मेहनत की, इसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका एक मॉडल की है, और वो मॉडल सिमरन कौर है जोकि आज की तारीख में मेरी अब बहन बन चुकी है। सिमरन कौर खुद एक मॉडल है और उन्होंने उड़ीसा से आये एक 12वीं पास को हमेशा लाइफ में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ताकि मैं जीवन में कुछ बन सकूं, उन्हीं की वजह से आज मैंने लाइफ में एक बड़ा नाम कमाया, उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया।





सौरव स्वरूप जी जिस मुकाम पर आज हैं और आज लोग आपको ड्रेस डिजाइनर के रूप में जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?
आज मैं जिस मुकाम पर हूं उस मुकाम पर बहुत से लोग पहुंचने की सोच भी नहीं रखते, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि आज हर जगह लोग मेरे नाम को जानते हैं मानते हैं मेरे द्वारा तैयार की गयी ड्रेसों को पहनते हैं उसे कॉपी करते हैं, ये सब देखकर मुझे लगता है कि मेरी मेहनत रंग ला रही है और मेरा जीवन सफल हो रहा है।



सौरव स्वरूप जी आपने आज तक अपने जीवन में जो तय किया और उसको पाने के लिए आपने दिन रात मेहनत की क्या अभी वह सपना अधूरा है?
अपने सपनों को बड़ा करें और उन्हें पाने की कोशिश जीवन में लगातार करते रहें मैंने भी अपने जीवन में कड़ी मेहनत की है। मगर अभी मुझे बहुत कुछ करना है, हासिल करना है, अभी ओर नाम कमाना है, जीवन में सफलता की सीढ़ियों पर और भी ऊपर जाना है। जिसके लिए मैं निरंतर मेहनत और कोशिश करता रहता हूँ, मुझे पता है मैं कर सकता हूं और करूंगा भी।





सौरव स्वरूप जी आपको आपके परिवार से सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?
मुझे मेरे परिवार में से सबसे ज्यादा सहयोग मेरी माता जी से मिला है, उन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया है। जब जब मैं कहीं कमजोर महसूस करने लगा तब तब मेरी माता जी ने मुझे सपोर्ट किया हर प्रकार से सहयोग दिया और आज भी मेरे पीछे हमेशा हमेशा मेरे साये की तरह रहती हैं।



सौरव स्वरूप जी आपको कौन-कौन से सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है?
मैंने बहुत सारे फैशन शो एटैंड किये, फैशन शो में मुझे बेस्ट एसुस का अवॉर्ड भी मिला है, बेस्ट डिजाइनर का भी अवॉर्ड मिला है और मेरा नाम टैलेंट बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है।  किसी फैशन शो की सबसे अच्छी ड्रेस कलेक्शन होती है तो उसमें मेरी होती है। अब तक मैंने बहुत सारे शो किये हैं बहुत सारे अवॉर्ड्स भी लिए हैं, अभी तक सबसे अच्छा शो रहा है वह है मिस नोएडा स्टार 2019।





सौरव स्वरूप जी आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है?
मेरे जीवन की रोल मॉडल मेरी माँ हैं। उन्होंने हमेशा मुझे यह सिखाया है कि मेहनत करो तो फल अपने आप मिलेगा, मेहनत करते जाओ, फल मिलते रहेगा।



सौरव स्वरूप जी आपके जीवन का पूरक और साथी कौन है?
आपने जितनी भी कार्य किए हैं उनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट और सबसे अच्छा कार्य और अनुभव कौन सा रहा? मैं खुद एक स्टूडेंट हूं और मुझे इसमें हेल्प किया है मेरी फ्रेंड सुमन ने। आज तक हमने जितने भी मुकाम हासिल किये हैं, चाहे अपना ब्रांड लॉन्च किया या अन्य कठिनाईयों का सामना किया हर मोड़ में सुमन ने मेरा साथ दिया। हम दोनों ने मिलकर अपने जीवन को रफ्तार दी एक दूसरे के पूरक बने। सुमन ने मेरी बहुत मदद की है और आज हम दोनों बिजनेस पार्टनर भी हैं।





आप आने वाली पीढ़ी को कोई ऐसा संदेश देना चाहेंगी जिनसे वह प्रेरित हो सके।
आने वाले पीढ़ी को मैं बस यही बोलना चाहूंगा  कि कभी हार मत मानना, कोशिश करते रहो। जिदंगी में हर कोई गिरता है मगर गिरकर उठना, और उठकर चलना आगे बढ़ना, आगे बढ़कर अपना मुकाम हासिल करना जरूरी है, मैंने भी किया है और आप भी कर सकते हो। धन्यवाद ।