वैलेन्टाइन इंडिया सीजन- 2019 का सफल आयोजन



देश की राजधानी दिल्ली के करोलबाग में शिस्त होटल कराट 17 में सरफ एण्ड स्टाइल ग्रूमिंग अकादमी द्वारा मिस्टर एण्ड मिस ओर मिसेज वैलेन्टाइन इंडिया सीजन- 2019 का अयोजन किया गया। इज शो को बखूबी तरीके से सफल बनाने पर शो डायरेक्टर साहिल सागर और रौनक चंचल ने एक दूसरे का बखूबी साथ दिया।




'आपकी सेहत' पत्रिका से बात करते हुए दोनों आयोजक साहिल सागर और रौनक चंचल ने बताया कि शो का उद्देश्य सभी युवाओं को एक मंच प्रदान करना था  और उनको बढ़ावा देना। आज के युवाओं में बहुत टैलेंट है पर उनको कोई सही मंच नहीं मिल पाता जिस कारण वह अपना छुपा हुआ टैलेंट लोगों तक नहीं दिखा पाते। इसलिए आज हमने इस शो के सीजन-1 का आगाज किया।  वह इसी तरीके से और भी शो लेकर आते रहेंगे जिससे हम उन लोगों के छुपे हुए टैलेंट को बाहर निकाल सके, जिनके अंदर वाकई में कुछ कला है, करने की  इच्छाशक्ति है वे आयें। शो में चीफ गेस्ट की भूमिका में आए हेमंत गुरु जी महाराज, एसजी ग्रूमिंग एकेडमी के डायरेक्टर अमित गर्ग जी जिन्होंने वहां पहुंचकर सभी प्रतिभागियों का हौसला अफजाई की। वहीं दूसरी ओर जूरी मेंबर के रूप में आए डॉक्टर (नूपुर सक्सेना), मिस्टर (गजराज)  मिस्टर (अरशद खान) मिस (अयंग मोटी यओ) जिन्होंने सही सूझबूझ के साथ सभी प्रतिभागियों का चयन किया मिस्टर कैटेगरी में विनर है (मोहित) फर्स्ट रनरअप (रजत गुर्जर) सेकंड रनरअप (विक्रम) वहीं दूसरी ओर मिस कैटेगरी की बात करें तो उसमें विनर रही (प्रिया सिंह) फर्स्ट रनरअप (सपना सिंह) सेकंड रनरअप  (ज्योति) बात करें मैसेज कैटेगरी की तो उसमें बाजी मारी (बबली कौशिक) ने फर्स्ट रनरअप (दिव्या मलिक) सेकंड रनर अप मधु आदि ने।