सुंदरता का आधार है आकर्षक व्यक्तित्व


आप भी बन सकती हैं आकर्षक व्यक्तित्व की मलिका, बस ध्यान दें चंद अंदाजों पर-



  • कपड़ों का चयन अपने फिगर अनुसार करें। नकल करते समय अक्ल का प्रयोग करें कि क्या आपके शरीर को यह जंचता है?

  • यदि आप सांवले रंग की हैं तो हल्के रंगों के वस्त्रा आप पर खिलेंगे। बिल्कुल सफेद रंग वाले वस्त्रा न पहनें।

  • मौसम और अवसर के अनुरूप वस्त्रा पहनें। इससे आपका व्यक्तित्व निखरेगा। सही फिटिंग वाले साफ-सुथरे प्रेस किए वस्त्रा ही पहनें।

  • सेल में सस्ते ढेर सारे कपड़ों की अपेक्षा कलात्मक रूचि के वस्त्रा खरीदें जिसे पहन कर मन को संतुष्टि हो और देखने वालों को भी अच्छा लगे। गर्मियों में सूती, सर्दियों में सिल्क और वर्षा ऋतु में रेशमी वस्त्रा अच्छे लगते हैं।

  • परिधान के साथ-साथ अपने पर्स का भी पूरा ध्यान रखें। पर्स ऐसा लें जो आपकी डेªस से मैच करता हो। अपने पर्स की सफाई नियमित करते रहें। अनावश्यक सामान अपने पर्स में न रखें। अधिक सामान से पर्स बेडौल लगने लगता है।

  • जो भी जूते, सैंडिल या चप्पल पहनें वे आरामदायक हों। यदि यह भी परिधान से मैच करते हों तो आपके व्यक्तित्व में चार चांद लग जायेंगे। जूतों, सैंडिल पर पाॅलिश समय-समय पर करवाते रहें। फैशन के अनुसार जूते लें। जूते अधिक टाइट न लें।

  • यदि आप एड़ी वाले जूते, सैंडिल या चप्पल पहनती हों तो एड़ी अधिक नोकदार न लें। इससे पैर मुड़ने का खतरा बना रह सकता है। बाहर निकलते समय ध्यान दें कि साड़ी एड़ी से ऊंची तो नहीं बंधी।




  • सलवार सूट पहनने वालों को ध्यान रखना चाहिए कि वे दुपट्टा सलीके से लें। दुपट्टों के अंदाज अवसर अनुसार बदलती रहें ताकि विभिन्नता बनी रहे।

  • स्कर्ट पहनते समय ध्यान दें कि स्कर्ट अधिक ऊंची न हो, न ही अधिक टाइट हो। स्कर्ट के साथ कमर पर नए तरीके की बैल्ट भी लगायें ताकि स्कर्ट की शोभा बढ़ जाए। बैल्ट के साथ मैचिंग हेअर बैंड भी लगायें।

  • जींस या पैन्ट पहनते समय ध्यान दें कि वे अधिक तंग न हों और न ही अधिक लो बैक। उस पर जो टाॅप पहनें, वह शरीर को पूरी तरह से ढकता हुआ पहनें। अधिक ऊंचे टाॅप शोभा नहीं देते।

  • ब्लाउज, कमीज़ या टाॅप से ब्राॅ का स्ट्रेप बाहर न निकले, इस बात का ध्यान रखें। ब्राॅ सही नाप की पहनें। स्टेªप दिखना अशोभनीय लगता है।

  • यदि आप हाउसवाइफ हैं तो घर पर रहने के लिए भी 10-11 बजे तक काम से फ्री होकर नहा धोकर साफ-सुथरे इस्त्राी किए वस्त्रा पहनें। नाइटी गाऊन में न रहें। अपने लिए भी दिन भर में कुछ समय जरूर रखें।

  • इन सब के साथ-साथ चेहरे पर मुस्कान रखें और बोलने में शालीनता बरतें। यह सुन्दर और आकर्षक व्यक्तित्व हेतु अति आवश्यक है।