सर्दियों में बहुत कुछ है पहनने के लिए


सर्दियों में अक्सर कपड़ों के चयन को लेकर असमंजस होता है। जाड़ा शुरू होते ही गर्म कपड़ों की खरीददारी शुरू हो जाती है। मगर खरीदारी करते वक्त प्रायः लोग लेटेस्ट ट्रेंड पर ध्यान नहीं दे पाते। नतीजा गलत कपड़े खरीद लिए जाते हैं। युवाओं के लिए इस सर्दी में पहनने के लिए बहुत कुछ है। इस बार चेक और लाइनिंग वाले कपड़े आउट ऑफ फैशन हैं। खासकर स्वेट कपड़ों में। अगर आप स्वेट पहनने के शौकीन हैं तो प्लेन स्वेट का फैशन है। चेक और स्ट्राइप्स वाले स्वेट अब फैशन का हिस्सा नहीं हैं। जैकेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो मार्केट में काफी वैरायटी है। आप उनमें से खरीद सकते हैं। मगर इस बात का जरूर ध्यान रखें कि यह आपके लुक को बेहतर करता हो। कई लोग महंगे लेदर जैकेट पहनना पसंद करते हैं पर इसके रखरखाव पर काफी ध्यान रखना पड़ता है। वैसे भी इसकी शुरुआत ही पांच हजार रूपए से शुरू होती है। अगर नार्मल जैकेट लेना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत छह सौ रुपए से होती है। यह गर्माहट के साथ बजट का भी ख्याल रखता है। कुछ नया डिजाइन ट्राई करना चाहते हैं, तो रेमंड ने अपने दूसरे नाम मेकर्स से इस बार कपड़ों की अच्छी वैरायटी बाजार में उतारी है।



कई युवा स्कार्फ लेना भी पसंद करते हैं। पर स्कार्फ लेने से पहले अपने लुक पर जरूर ध्यान दें क्योंकि हर किसी पर स्कार्फ अच्छा नहीं लगता। फिल्म एक था टाइगर में श्सलमान खानश् को स्कार्फ बांधे देख युवाओं में एक बार फिर से स्कार्फ का क्रेज बढ़ा है। कई युवा फैंसी लुक के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल करते हैं। अगर इस ठंड में आप स्कार्फ कैरी कर रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि यह आपकी पर्सनैलिटी को बढिघ्या दिखाने में मदद करे।


युवतियों की बात करें तो कुर्तियां हमेशा से हॉट फेवरेट रही हैं। पर सर्दियों में बाजार में आपके लिए बहुत कुछ है। गर्म कुर्तियां आपके लुक को बेहतरीन बनाने के साथ साथ सर्दी से भी बचाती हैं। कई युवतियां सलवार-कमीज नहीं पहनना चाहतीं, जींस पहनती हैं। अगर आप जींस भी पहनती हैं, तो उसके साथ गर्म कुर्ती आसानी से पहन सकती हैं। प्रिटेंड, प्लेन या मल्टीकलर में ये कुर्तियां बाजार में मौजूद हैं। कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो कश्मीरी कुर्ती, कुल्लु कुर्ती या अनारकली कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। मगर ध्यान रखें कि आप अपने लुक को ध्यान में रखकर ही इन्हें मैचिंग लेग्गिंस के साथ कैरी करें।


युवतियों में स्कार्फ का फैशन आउट हो गया है- स्कार्फ की जगह अब प्रिटेंड स्टोल ने ले ली है। यह स्टोल काफी हल्के पर बेहद गर्म होते हैं साथ में आपको स्टाइलिश लुक भी देते हैं। अगर स्कार्फ पहनने की शौकीन हैं, तो हल्के प्रिटेंड स्टोल इस्तेमाल कर सकती हैं। यह स्कार्फ के साथ-साथ दुप्पट्टा जैसा भी काम करता है। युवतियों के लिए सर्दियों में दुपट्टे की जगह अब खूबसूरत और गर्म स्टोल ने ली है। महिलाओं के लिए जहां बाजार में तरह-तरह की खूबसूरत शाल मौजूद हैं, वहीं युवतियों की पसंद की स्टोल भी खूब बिक रही हैं। फैंसी स्टोल के शौकीन हैं तो ट्राई कर सकती हैं पर यह ज्यादा गर्म नहीं होते।


युवतियां स्वेटर से ज्यादा जैकेट और कोट की शौकीन होती हैं। अब जैकेट से ज्यादा लम्बे कोट का फैशन है। ब्लैक, ब्राउन और कॉफी कलर सर्दियों में लोगों की पहली पसंद होती है। आप इसे जींस के साथ कैरी कर सकती हैं या कुर्ती के साथ। स्वेटर में भी अच्छी वैरायटी बाजार में मौजूद है। ब्लैक तो हमेशा से युवतियों की पहली पसंद रही है पर इस सर्दी में व्हाइट का फैशन जोरों पर है। तो इस सीजन में फैशनेबल गर्म कपड़ों से अपने वार्डरोब को क्यों न ट्रेंडी बनाएं।