कैसा हो कामकाजी महिलाओं का परिधान?


भारतीय परिवेश में महिलाएं क्या पहनें और क्या न पहनें? इस प्रश्न पर लोग प्रायः एक मत नहीं हैं। अधिकांश लोेग विदेशी पोशाकों को पहनने के इच्छुक होते हैं। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में भी विदेशी ड्रेस-कोडों से संबंधित विवरण ही प्रकाशित होते हैं जिनसे कोई खास लाभ भारतीय नारियों को नहीं  होता क्योंकि वैसे ड्रेस फैशन के नाम पर अंग प्रदर्शन को ही अधिक बढ़ावा देने वाले हुआ करते हैं।



कामकाजी महिलाओं को अपने वस्त्रों और आभूषणों के चयन में दो बातों का ध्यान मुख्य रूप से रखना चाहिए। पहला यह कि परिधान कार्य की प्रकृति के अनुरूप आरामदेह हों और दूसरा वस्त्र, केशविन्यास व मेकअप शालीनता के दायरे में हों। महिलाओं के जांचने-परखने का एक मुख्य पैमाना यह भी है कि वे दिखती कैसी हैं?




अगर आप प्रथम बार आॅफिस जा रही हैं और आॅफिस के वातावरण से बिलकुल ही अनभिज्ञ हैं तो सामान्य किस्म के कपड़ों को ही पहनें। यह जानना आवश्यक है कि आॅफिस में आपके बाॅस एवं सहकर्मी किस प्रकार के परिधान पहनकर  आते हैं। अगर आपके बाॅस या सहकर्मी सूट या साड़ी जैसा परिधान पहनते हैं तो आपका कैजुअल शर्ट, चिपकी हुई  जींस या शर्ट-स्कर्ट पहनना खराब छवि पेश करेगा।



अगर आप फील्डवर्क करती हैं और आपका कार्य भाग-दौड़ वाला हो तो जींस, सूती सलवार, कुर्ती, टी शर्ट, पैंट जैसे परिधान आपके लिए अधिक अनुकूल हो सकते हैं। अगर आप पाश्चात्य परिवेश वाले आॅफिस में काम कर रही हैं और वहां आपके अन्य सहकर्मी जींस, टी शर्ट जैसे परिधान पहनकर घूमते हों तो वैसी स्थिति में आपके लिए सुविधाजनक होगा कि अगर अपने को फिट पाती हैं तो वैसा ही परिधान आप भी अपनाएं लेकिन एक छवि बनाना कामकाजी महिला के लिए बहुत ही जरूरी है।



कामकाजी महिलाओं के लिए यह अत्यावश्यक है कि वह बहुत चटक रंग वाले सिंथेटिक परिधानों से स्वयं को यथा-संभव बचाये रखें। इस प्रकार के परिधान पुरूषों की कुप्रवृत्तियों को आपकी ओर आकर्षित करते हैं। अगर छोटे शहर या कस्बे में आप नौकरी करती हो तो अत्याधुनिक पोशाकों से परहेज रखें। कामकाजी महिलाओं को इनका ध्यान अवश्य ही रखना चाहिए।



  • अन्य लोगों से अलग दिखने  की बजाय प्रोफेशनल दिखने की कोशिश करें।

  • फैशन आपकी ड्रेसिंग सेंस को तो प्रभावित करे मगर आपके व्यक्तित्व पर पूरी तरह हावी न हो।

  • शरीर से चिपके हुए चुस्त परिधानों से यथासंभव स्वयं को बचायें।

  • आफिस में खास दिखने के लिए कभी भी अजीबोगरीब या बिल्कुल मुख्य धारा से अलग ढंग के परिधानों से स्वयं को बचायें।

  • मेक-अप एवं आभूषण हमेशा हल्के व परिधानों के अनुरूप ही रखें।

  • आरामदेह किन्तु खूबसूरत चप्पलों का ही चयन करें।

  • अपनी कंपनी और अपनी नौकरी के हिसाब से अपना वार्डरोब सजायें।