जो दिल कहे, सुनें, करें!


आज शादी के दस वर्ष बाद भी हंसती-मुस्कुराती अर्चना को अपने पति के हाथों में हाथ डाले शापिंग करते देखकर अर्चना की सहेली उर्वशी ने टोक ही दिया-’तुम दोनों को देख ऐसा लगता है जैसे अभी-अभी तुम्हारी शादी हुई है। एक यशपाल हैं जो हमेशा इस बात की मुझे याद दिलाता रहता है कि हमारी शादी को इतने बरस हो गये हैं।


अर्चना ने तो मुस्कुरा कर पलकें झुका लीं पर उर्वशी ने उनके सुखी दांपत्य के नुस्खे लेने का मन बना लिया। सुखी दांपत्य के लिए कुछ बातें निहायत जरूरी हैं जो पति-पत्नी दोनों को अपनानी चाहिएं। ये बातें सिर्फ कागज पर लिखने की नहीं होती, इन्हें लाइफ स्टाइल में शामिल करने की जरूरत है।




  • आप हमेशा खुद को जिंदादिल रखने की कोशिश करें। बात-बात पर हंसना-मुस्कुराना और हंसी-मजाक आपके साथी को आपके इर्द-गिर्द मंडराने पर मजबूर कर देगा।

  • खुद को स्मार्ट और चुस्त रखें। जैसे-तैसे कपड़े पहनने और बुझे बुझे रहने से साथी का आपके प्रति आकर्षण कम होता है।

  • हमारी शादी के इतने वर्ष हो गए, हमें क्या सजना-संवरना जैसी नकारात्मक बातें आपकी जिंदादिली कम कर देंगी। हमेशा लेटेस्ट फैशन की पोशाक-जूते खरीदें।

  • ऐसा नहीं है कि सिर्फ पत्नी ही बन-संवर कर खिली-खिली नजर आए, पति को भी अप टू डेट रहना पत्नी को आकर्षित करता है।

  • पत्नी लेटेस्ट हेयर कट से खुद को संवारती है तो पति को भी अपना हेयर स्टाइल फैशन के अनुसार रखना चाहिए।

  • हर वक्त बच्चों की फिक्र में ही नहीं पड़ें, कुछ समय एक दूसरे के लिए भी निकालें।

  • उम्र नहीं, दिल जवां होना चाहिए। जब आप घर में अकेले हों तो समय मत देखिए बस यही मौका है इजहार-ए प्यार का।

  • जीवन साथी की प्रशंसा में कंजूसी कभी मत करें। पत्नी ने अच्छा खाना बनाया हो या फिर अच्छी डेªस पहनी हो दिल खोलकर तारीफ करें। शायद ही आपको पता हो कि आपके दो मीठे बोल उसे कितना सुकून देंगे।

  • आप सैर कर रहे हों या खरीदारी कर रहें हों या टेªेन में सफर कर रहे हों, एक-दूसरे के करीब रहंे। एक दूसरे की पसंद का ख्याल रखें।