घरेलू समस्याओं से पाइये यूं निजात


घरेलू महिलाओं को घर में ही कई बार ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है जिनसे वे अनभिज्ञ रहती हैं। यहां कुछ ऐसे घरेलू टिप्स दिए जा रहे है, जिनका प्रयोग करके अनेक छोटी-मोटी घरेलू समस्याओं से निजात पाया जा सकता है:-



न ऊनी वस्त्रों पर अगर तेल का दाग लग जाये तो दाग पर थोड़ा दही लगाकर मलकर धो दीजिए। ऐसा करने से तेल का दाग तुरन्त ही मिट जाएगा।



  • प्रेशर कुकर के भीतर की कालिख को छुड़ाने के लिए एक गिलास पानी में चार चम्मच सिरका मिलाकर घोल को कुकर में ही थोड़ी देर तक उबालिए। वह साफ हो जाएगा व चमकने लगेगा।

  • घर में अगर किसी स्थान पर दीमक दिखाई दे या विभिन्न वस्तुओं पर दीमक लग चुका हो तो तरल पैराफिन को कपूर के पाउडर (चूर्ण) के साथ मिलाकर इस चूर्ण को उन जगहों पर छिड़क दें जहां दीमक लगा है। सभी दीमक कुछ ही देर में मर जाएंगे।

  • चमड़े का जूता पालिश लगाने से पहले लगाने के बाद भी चमकता न हो तो उस पर पालिश लगाने से पहले नींबू का रस लगा दीजिए। अब पालिश कीजिए। कुछ ही देर में जूता चमचम करने लगेगा।

  • अगर आप फ्रीजर डिफ्राॅस्ट कर रही हों तो उसमें से निकलने वाले पानी को फैंकें नहीं बल्कि उसे अपनी कार की बैटरी में डाल सकती हैं। यह डिस्टिल्ड वाटर का काम करेगा और सस्ता व अच्छा विकल्प साबित होगा।

  • अगर रसोईघर में एकाएक आग भड़क उठे तो फौरन उस पर खाने वाला सोडा या नमक डाल दें। यह न सिर्फ आग को फैलने से रोकता है बल्कि धुंआ उठने से भी रोकता है।




  • मिट्टी के कच्चे बरतन को मजबूती देने के लिए बाहरी सतह पर कटे हुए प्याज का टुकड़ा या एक जवा लहसुन को रगड़ दीजिए।

  • अगर भोजन के अंश फंसने के कारण गैस चूल्हे से पीली लौ निकल रही हो तो बर्नर को सैण्डपेपर से रगड़ें तथा बुरादा जैसी गंदगी को फूंककर उड़ा दें। लौ फिर से नीली निकलने लगेगी।

  • ऊनी कपड़ों को कीटाणु रहित रखने के लिए उनके बीच लौंग या कपूर रख दें। ऊनी वस्त्रों के प्रयोग के बाद और रखने से पहले धूप अच्छी तरह अवश्य दिखा दें।

  • अगर आप चाहती हैं कि गुलदस्ते में सजे हुए फूल काॅफी समय तक ताजा बने रहें तो गुलदस्ते में एक डिस्प्रिन की गोली रख दें।

  • क्राकरी में लगे दाग-धब्बों को साफ करने के लिए डिटरजेंट के घोल में थोड़ा-सा नींबू का रस मिला दें। क्राकरी में जान आ जाएगी।

  • अगर आपको बहुत अधिक हिचकियां आ रही हों तो अपने दोनों कानों को हाथों से बन्द कर लें। कुछ देर के बाद पैर की अंगुलियों के बल खड़े होकर एक गिलास पानी पी लें।

  • कलफ लगाने से पहले उसमें कुछ बूंद ग्लिसरीन की डाल देने से कपड़े आपस में चिपकते नहीं हैं।