संपूर्ण भारत से 75 जनों को दिया गया शान ए हिंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2018


प्रयास स्पेशल स्कूल धारूहेड़ा के द्वारा दिल्ली स्थित मुक्ताधारा आॅडिटोरियम में भारत के पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई व पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित शान ए हिंद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार।


रामदास अठावले रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद चंद्रशेखर आजाद के वंशज सुजीत आजाद ने कि वहीं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष योगानंद शास्त्री थे वशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहां की अटल बिहारी वाजपेई वह पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने सुनहरे भारत का सपना देखा था वह सपना अब युवाओं के हाथ में है भारत का युवा हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा चुका है बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है वहीं दिव्यांगों के लिए बोलते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि दिव्यांग हर क्षेत्र में बढ़ाया भारत का मान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं हमारी सरकार भी दिव्यांगों के लिए अनेकों योजनाएं ला चुकी है जिससे लाखों दिव्यांगों को उसका लाभ मिल रहा है ।




वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष शहीद चंद्रशेखर आजाद के वंशज सुजीत आजाद ने कहा कि हमारे शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति देकर अपने खून से इस देश को सिचा है हमें उनके बलिदानों को भूलना नहीं चाहिए भारत के उज्जवल भविष्य के लिए सबको मिलकर प्रयत्न करना चाहिए वहीं कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि योगानंद शास्त्री ने कहा कि प्रयास स्पेशल स्कूल जैसे संस्थाएं जो दिव्यांगों तथा जरूरतमंदों के लिए काम कर रही है वह अत्यंत सराहनीय कार्य है हमें ऐसी संस्थाओं को हर संभव मदद देनी चाहिए ।


मोटिवेशनल स्पीकर पूजा दहिया धनकर, अमित महेश्वरी, रंजना महेश्वरी, संगीता त्यागी, ऋचा वशिष्ठ, अमन यादव, कर्मवीर यादव, विजयलक्ष्मी, शक्ति रॉय, सुधांशु माथुर, अजीत वीर अपने विचार रखें। प्रयास स्पेशल स्कूल की संचालिका मीना वीर यादव ने सभी का धन्यवाद किया।



कार्यक्रम में संपूर्ण भारतवर्ष 75 सामाजिक कार्यकतार्ओं व सामाजिक संगठनों को शान ए हिंद राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिसमें 15 को शान ए हिंद दिव्यांग रतन राष्ट्रीय पुरस्कार 2018, 15 बच्चो को शान ए हिंद बालवीर राष्ट्रीय पुरस्कार 2018, 31 महिलाओं को शान ए हिंद नारी शक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 तथा 15 जनों को शान ए हिंद राष्ट्रीय पुरस्कार 2018 से नवाजा गया वहीं न्याय के लिए लड़ रही निर्भया की माता आशा देवी तथा वकील सीमा देवी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में प्रदीप यादव, विजय थापा, नूपुर गौतम, पूनम देवी, रचना कालरा व अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।