फर्नीचर

फर्नीचर
की देखभाल कैसे करें



फर्नीचर घर के इंटीरियर को बेहतर लुक देता है लेकिन तभी जब आप उसके रख-रखाव और साफ- सफाई पर ध्यान दें। यदि आप भी अपने घर के इंटीरियर में कुछ प्रयोग करना चाहती हैं और पुराने फर्नीचर को नया लुक देना चाहती हैं तो कई ऐसी बातें हैं, जिनका ख्याल रखना जरूरी है। पुराने फर्नीचर से इंटीरियर को कैसे बनाएं आकर्षक, आइए ध्यान दें कुछ मुख्य बातों पर:-



क्या करें:-



  • फर्नीचर को लाॅन्ग लाइफ देने के लिए सबसे जरूरी है, उसकी सही देखभाल और साफ-सफाई। साफ सफाई का यह अर्थ नहीं है कि पानी में

  • कपड़ा भिगोया और सारे फर्नीचर पर घुमा डाला। ऐसा करने से फर्नीचर की पाॅलिश खराब हो जाती है।

  • फर्नीचर को साफ-सुथरा और चमकदार बनाने के लिए जरूरी है कि साल में एक या दो बार बीजवैक्स पाॅलिश फर्नीचर पर करवाएं। इससे फर्नीचर की उम्र तो बढ़ती है, साथ ही फर्नीचर का नया लुक हमेशा बना रहता है।

  • क फर्नीचर की समय पर मरम्मत कराना जरूरी है। फर्नीचर में कहीं भी क्रेक आने पर या सनमाइका उतर जाने पर ढीला होने पर उसको समय रहते ठीक करवा लेने से फर्नीचर की लुक्स ठीक बनी रहती है।

  • यदि फर्नीचर में कहीं पर भी स्क्रैच नजर आता है तो सबसे पहले इस बात पर ध्यान दें कि स्क्रैच कितना गहरा है। अगर यह केवल ऊपरी सतह पर है तो उसे भरने के लिए हल्का रंग, वैक्स व वार्निश का का इस्तेमाल कर उसे ठीक कर लें। स्पाॅट को ढकने के लिए भी वैक्स पाॅलिश कर दें।



क्या न करें:-



  • कभी भी फर्नीचर को हीट वाली जगह पर न रखें। इससे फर्नीचर की नमी उड़ जाती है और वह खराब होने लगता है। साथ ही उसका आकार भी बिगड़ जाता है।

  • हाईरेज लाइट्स चाहे नेचुरल हों या आर्टिफिशियल, वुडन फर्नीचर के लिए नुकसानदायक होती हैं। इसके कारण फर्नीचर की पाॅलिश की चमक हल्की पड़ जाती है। तेज लाइटस से फर्नीचर को बचाने के लिए परदों और ब्लाइंड्स का इस्तेमाल करें।

  • दाग-धब्बे हटाने के लिए किसी भी तरह के ब्लीच का इस्तेमाल न करें।

  • फर्नीचर से मोमबत्ती के निशान हटाने के लिए किसी भी हार्ड चीज से स्क्रब न करें क्योंकि इससे फर्नीचर पर स्क्रेच पड़ जाते हैं। इसलिए प्रेस गरम करें और व्हाइट कपड़े को स्पाॅट पर रखें, ताकि गरमी से मोम पिघल कर कपड़े पर आ जाए और फर्नीचर की ऊपरी सतह बिलकुल साफ हो जाए।

  • थोड़ी सी सावधानी और समझदारी से आप फर्नीचर को सदाबहार बनाये रख सकते हैं।