मेकअप

मेकअप करने की अदा



ऐसे ही चेहरे पर कुछ भी पोत लेना मेकअप नहीं है। मेकअप वही अच्छा लगता है जो सही तरीके से किया गया होता है। उसमें कोई भी आसानी से खूबसूरत लग सकता है। बेढंगा मेकअप खूबसूरत चेहरे को भी बेजान बना देता है।


फाउंडेशन और पाउडर:- मेकअप की शुरूआत करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लेना चाहिए। फाउंडेशन लगाने के लिए स्पाॅन्ज का प्रयोग करें। इसे हाथ से न लगाकर स्वच्छ स्पाॅन्ज में लगाएं और फिर उंगलियों के ऊपरी भाग की सहायता से चेहरे पर गोलाई में लगाएं।


फाउंडेशन अपनी हेयरलाइन, कानों, जाॅलाइन, गर्दन, पलकों आदि पर लगाना न भूलें। चेहरे पर फाउंडेशन थोड़ा और एकसार लगाएं नहीं तो चेहरा पुता हुआ लगेगा। फाउंडेशन को अच्छी तरह फैलायें। उसमें कोई पैच इत्यादि न पड़नें दें। फाउंडेशन का वही शेड लें जो आपकी त्वचा पर चमकता न हो अन्यथा भद्दा लगेगा।



फाउंडेशन के बाद चेहरे पर काम्पेक्ट पाउडर लगायें। यह फाउंडेशन को सेट करने में मदद करता है। चेहरे पर यदि थोड़ा बहुत तेल होता है तो उसे सोख लेता है। चेहरे को एकसार करने में भी मदद करता है। यदि चेहरे पर ज्यादा तेल नजर आये तो पाउडर नहीं लगाना चाहिए। इससे ज्यादा पैच नजर आयेंगे। चेहरे के तेल को हटाने के लिए आॅयल एब्जार्बिंग पेपर इस्तेमाल करें।


चेहरा का रंग अगर सांवला हो तो थोड़ा खुला फेस पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि चेहरे पर मुंहासे हैं तो चेहरे पर एलोवेरा लगायें। ब्लशर इस्तेमाल करने से भी चेहरे के दाग-धब्बे, मुहांसे, दरारें आदि छिप जाती हैं। सांवले रंग पर गुलाबी शेड वाला फाउंडेशन या पाउडर प्रयोग न करें।


ब्लशर:- ब्लशर गालों पर नीचे से ऊपर गोलाई में लगाएं।



आईब्रो और लैशेज:- आईब्रो का रंग बालों के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिए। पहले आइलाइनर लगायें, फिर हल्के रंग का आई शैडो लगाएं। फिर पलकों पर मस्कारा लगायें। आई शैडो भी बाजार में कई प्रकार के उपलब्ध हैं जैसे जैल, पाउडर, क्रीम इत्यादि।


लिपस्टिक:- लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर चारों ओर लिप लाइनर से बार्डर बनायें। फिर इसके बीच में लिपस्टिक लगायें। लिपलाइनर का रंग लिपस्टिक के रंग से एक शेड हल्का होना चाहिए या उससे मेल खाता होना चाहिए।


लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिकी रहे, इसके लिए होंठों को हल्का सा टिशू पेपर से दबाएं और खुले पाउडर की हल्की सी परत उस पर लगाएं। होंठों को हल्का सा प्रेस कर दें जिससे पाउडर सेट हो जायेगा। होंठ अगर पतले हों तो उन्हें मोटा दिखाने के लिए आउटलाइन थोड़ी मोटी और डार्क लिपस्टिक से करें। लिपस्टिक लगाने के बाद लिप ग्लास लगाने से बेहद ही खूबसूरत लुक आता है होंठों का।


मेकअप रिमूवर:- अच्छी कंपनी का ही मेकअप रिमूवर खरीदें। हमेशा मेकअप उतारकर ही सोएं। मेकअप उतारने में आलस न लिखायें। आंखों के आस-पास हल्के हाथों से रिमूवर प्रयोग करें। मेकअप हटाकर सोने से त्वचा के रोम छिद्र बंद नहीं होते और उन्हें आॅक्सीजन मिलती रहती है।