लिविंग रूम में कैसे डालें जान?


हमारा लिविंग रूम घर का वह स्थान होता है जहां घर के सारे सदस्य इकट्ठे होते हैं और साथ में खाना खाते हैं, मतलब कि घर में लिविंग रूम का स्थान विशिष्ट होता है। इस रूम को ऐसा होना चाहिए जिसमें सारे लोग एक साथ आराम से बैठ सकें और बैठने में भी आरामदायक लगें। इसके लिए सबसे ज़रूरी यह है कि आपने अपनी बैठक यानी लिविंग रुम का फर्नीचर किस तरह का और कैसा रखा है?



  • अगर आप ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं तो ज़ाहिर है कि घर में लोग भी ज़्यादा रहते होंगे। आपको अपना फर्नीचर कुछ इस तरह से रखना चाहिए कि उसमें ज़्यादा लोग बैठ सकें।

  • हल्का फर्नीचर ही रखें ताकि लोग सुविधा अनुरूप उन्हें इधर उधर खिसका सकें।

  • कमरे में साइड टेबिल रखें ताकि लोग चाय-काॅफी पीकर बजाए कपों को इधर उधर रखने के साइड टेबल पर रख सकें।

  • अगर हो सके तो लिविंग रूम उस कमरे को बनाएं जो घर के बाहरी दरवाज़े के करीब हो।

  • लिविंग रुम में टी. वी. को रखने से बचें वरना टी. वी. अनायास ही सबको अपनी तरफ आकर्षित करेगा और आजकल के माहौल में टी. वी. एक साथ बैठकर देखना मुनासिब न होगा।




  • चाहें तो म्यूज़िक सिस़्टम या छोटा रेडियो लिविंग रुम में रख सकते हैं जिससे बातचीत में बोरियत होने पर आप इसे सुन सकते हैं।

  • नीचे ज़मीन पर बैठने का इंतजाम कर सकती हैं क्योंकि इस तरह से ज़्यादा लोग बैठ सकते हैं।

  • चाहे इंतजाम नीचे बैठने का करें या ऊपर पर पीछे कुशन ज़रूर होने चाहिए ताकि लोग आराम से टेक लगा कर बैठ सकें।

  • अपने लिविंग रूम को आकर्षक बनाए रखने के लिए आप उसमें बड़े पोस्टर को टांग सकते हैं। चाहें तो कुछ अच्छी कहावत के साथ वाली तस्वीरों को भी टांग सकते हैं जिससे उन कहावतों को बार-बार पढ़ने से उनका सकारात्मक असर पड़ेगा।

  • टेबल पर कुछ पत्रिकाओं को भी रखें ताकि ज़रूरत पड़ने पर आप उनका इस्तेमाल कर सकें।
    तो आज ही बनाइए अपने लिविंग रुम को आकर्षक ताकि सब कह सकें कि यह हुई न बात।