गणतंत्र दिवस पर किया देशभक्तों का सम्मान

नई दिल्ली। देश के विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रो में कार्य कर रहे देशभक्तों को राजधानी दिल्ली में सम्मानित किया गया। आलंबन चेरीटेबल ट्रस्ट ने ये सम्मान समारोह राजा गार्डन के एलएसडी क्लब में आयोजित किया। राजनीति, समाजसेवा, मनोरंजन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल आदि क्षेत्रो में कार्य कर रहे करीब दो दर्जन देशभक्तों को बेस्ट पेट्रीओटिक अवार्डस 2019 से सम्मानित किया गया।


 

इस मौके पर एक इंडियन ड्रेस फैशन शो का आयोजन और वाईपी फिल्र्म्स का लोगो भी लांच किया गया। कार्यक्रम के आयोजक योगराज शर्मा ने बताया कि सम्मानित की गई शख्सियतों में फिल्म अभिनेता एकांश भारद्वाज और अमित बिगबी दिल्ली, प्रियंका जग्गा, संगीत जगत में शंकर साहनी, आशू पंजाबी, अभिषेक खंडेलवाल, जाम बैंड, फरखंदा खान फिदा व संजय जलोटा, राजनीति में पंकज त्यागी, फैमुल इस्लाम व संजय पुरी, पत्रकारिता में बिरंचि सिंह दैनिक जागरण, समाजसेवा में अर्पणा अग्रवाल, अनु धीर, निधि गुप्ता, विनोद आजाद, नरेश वालिया, सैम आहूजा,  धर्म व ज्योतिष क्षेत्र से आचार्य मुक्की रोशनी शर्मा व आचार्य पूनम चौधरी, फैशन जगत में नीतू खोसला, सिमरप्रीत कौर, राधिका मेकओवर, साशा फैशन डिजाइर और योगा में आईएनओ के अनंत बिरादर, पूनम कुमारी, अनु कुमारी, शिक्षा के क्षेत्र से डा. गौरव शर्मा, मीना डावर व सर्वेश सरोहा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति संगीत और तिरंगे झंडे व तिरंगी टोपियां पहने सभी सेलीब्रीटीज ने देशहित और समाजहित मे तन मन धन से सहयोग करने व कार्य करने की शपथ ली।