तारे की तरह चमकेंगी वृत्ति मनचंदा
तारे की तरह चमकेंगी 

वृत्ति मनचंदा


कहते हैं छोटे-छोटे बच्चों को यदि मौका और अवसर दिया जाए तो वे कभी-कभी बड़ों के लिए भी मिसाल बन जाते हैं और आजकल की पीढ़ी तो बचपन से ही टैलेंटेड होकर जन्म ले रही है क्योंकि पहले के जमाने में तो बड़े होकर ही समझदार होते थे मगर आजकल के बच्चे जन्म से ही समझदार हो रहे हैं, थोड़ा सा अवसर मिलते ही वे कुछ बड़ा कर दिखाते हैं, ऐसी ही छोटी सी प्यारी सी खख्सियत हमारे बीच एक उभरती बाल कलाकार जिनका नाम है - वृत्ति मनचंदा।

 


 

वृत्ति मनचंदा अपनी पढ़ाई में ही बेस्ट नहीं है इन्होंने हाल ही में ग्रीन बेल्ट ताइक्वांडो में हासिल की है, इन्हें डांसिंग करना भी बेहद पसंद है। डांस में भी वृत्ति ने महारत हासिल करना शुरूआत कर दिया है, इन्हें जानवरों की पेंटिंग बनाने का बहुत शौक है। इनका स्कूल स्टॉफ इन पर बहुत ही गर्व महसूस करता है क्योंकि मनोरंजन की दुनिया में इन्होंने अपना नाम कमा कर अपने माता पिता ही नहीं अपना स्कूल का भी नाम रोशन किया है। वृत्ति मनचंदा ने बहुत सारी एडवर्टाइजमेंट और वीडियोस शूट किए हैं, जहां पर इनकी तारीफे हर तरह से सुनाई दे रही हैं। बहुत छोटी सी उम्र में इतना बड़ा अचीवमेंट और दूसरे बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती जा रहा हैं वृत्ति। इन्हें बेस्ट चाइल्ड मॉडल अवॉर्ड और चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड  के साथ-साथ हाल ही में बनी फिल्म 'समर-कैंप' के लिए 'इमवा अवार्ड' से भी नवाजा गया है।

 


 

इन्होंने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ', 'पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया', 'दिल्ली टूरिज्म', 'चंडीगढ़ टूरिज्म' जैसे-जैसे सरकारी विज्ञापनों में मुख्य रूप से भूमिका निभाई है। ब्रांड प्रिंट शूट किए हैं जैसे कि मदर डेयरी, श्री रत्नम, रेस्टोरेंट्स फेस आॅफ टीशर्ट, बूस्ट, सर्फ एक्सेल, पठान नोटबुक, लिवोन, अमेजॉन, इंटरनेशनल क्लिपिंग्स, योगा सूट फॉर कमाना मेथेलॉजिकल राइट देवदत्त पटनायक गर्ल फैशन बोलूक, आईकॉनिक मैगजीन ग्लैमर मैग्जीन फैशन वेयर मैं बखूबी शूट कराया है। टीवीसी ट्रैकिंग वॉच, हॉरलिक्स, मैक्स हॉस्पिटल, बीएपीएस सहारा ग्रुप एजुकेशनल एप में भी मुख्य रूप से कार्य किया है।

 

वृत्ति मनचंदा ने इतनी भूमिका अदा करने के साथ-साथ दिशा टीवी भक्ति आराधना में भी कुछ भूमिका अदा की है, रेडियो धमाल 106.4 एफएम में साक्षात्कार दिए हैं।

 


 

फैशन डिजाइनर इमरान सिद्दीकी की ड्रेस के साथ रैंप वॉक भी किया है। इन्हें भिन्न-भिन्न प्रकार के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। चाइल्ड अवॉर्ड के रूप में उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। फेस आॅफ द ईयर, ब्रांड अंबेस्डर, केयरिंग हैंड ट्रस्ट रेडक्लिफ फाउंडेशन और किड्स क्लिक से सम्मानित किया गया है। यूट्यूब के लिए भी इन्होंने बहुत छोटी-छोटी फिल्मों में और डॉक्यूमेंट्री फिल्मों में भी काम किया है।

 

वृत्ति मनचंदा का मकान इतना ही नहीं रूका इन्होंने फिल्मों भी कीं जैसे कि 'मिल गया सच्चा प्यार' यूपी बेस्ट स्टोरी हाल ही में तैयार हो रही है और दूसरी मूवी जोकि पंजाबी है उसकी सूट शूटिंग शुरू हो चुकी है।

 


 

यह तो मात्र वृत्ति मनचंदा की छोटी सी भूमिका है और शुरूआत भी, जो आने वाले टाइम और समय मैं कितना और बड़ा मुकाम हासिल करेंगे कहने की बात नहीं है। ऊंचाइयां इनके कदम चूमेगी और यह ऊंचे आसमान में एक स्टार बन कर दुनिया में अपनी चमक बिखेरेंगी।