शादी के बाद भी सपनों को करें साकार: मौसमी घोष

शादी के बाद भी सपनों को करें साकार: मौसमी घोष



लखनऊ निवासी मौसमी घोष का जन्म 1969 में कोलकाता के बाटानगर में हुआ था, पिताजी पेशे से सरकारी अध्यापक एवं माँ हाउसवाइफ थी घर में मौसमी जी की एक छोटी बहन भी थी। मौसमी जी को बचपन से ही ग्लैमरस दुनिया अपनी तरफ आकर्षित करती रही है पिताजी का ब्यूटीशियन कोर्स कराने से मना कर देने के बाद मौसमी जी की उम्मीद है जैसे टूटती रही थी।



1992 में कोलकाता यूनिवर्सिटी से बीएससी की डिग्री हासिल करने के बाद पिताजी ने 1992 में लखनऊ निवासी जोगेंद्र नाथ घोष से शादी करा दी, जो कि पेशे से बैंक में क्लर्क थे। 1993 में मौसमी जी ने एक बेटी को जन्म दिया एवं कुछ समय बाद मौसमी जी का मोटापा बढ़ गया अब मौसमी जी को अपना सपना पूरी तरह टूटा हुआ दिखाई दे रहा था परंतु कभी उन्होंने हार नहीं मानी एवं उन्होंने अपना वजन कम करने का संकल्प लिया तथा उन्होंने योगा सेंटर जॉइन किया और 3 महीने में अपना वजन 72 किलो से घटाकर 55 किलो किया योगा सेंटर के मालिक डॉक्टर आरडी सिंह ने मौसमी जी से प्रभावित होकर 2004 में इन पर एक मैगजीन निकाली जिसका नाम योग साधना एवं योग द्वारा रोग निदान रखा।



मौसमी जी ने कभी भी नहीं सोचा था कि शादी के बाद भी वह अपने सपनों को उड़ान दे सकेंगी लेकिन अब वह बहुत खुश थी इस मैगजीन के बाजार में आने के बाद उन्हें कई जगह से योगा सिखाने के आॅफर भी मिले एवं उन्होंने योगा सिखाना चालू कर दिया धीरे धीरे उनका व्यवसाय बढ़ता गया एवं बेटी निशु एवं पति जोगेंद्र नाथ घोष ने मौसमी जी की लग्न एवं ग्लैमरस दुनिया से जुड़ाव देख कर उन्हें ब्यूटीशियन का कोर्स करने को कहा एवं 2009 में वीएलसीसी से डिप्लोमा प्राप्त करके मौसमी जी ने स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोला मौसमी जी अधिकतर सोने चांदी की खरीदारी के लिए तनिष्क शोरूम जाया करती थी। 2017 में तनी से मॉडलिंग का उन्हें आॅफर दिया गया अब तो जैसे मौसमी जी का सपना साकार होने ही वाला था, पता उन्होंने रिभा कलेक्शन पद्मावती कलेक्शन एवं गुलनाज कलेक्शन के लिए कई फैशन शो भी किए। सन 2018 में ब्लू वर्ल्ड फैशन एजेंसी द्वारा आयोजित फैशन शो मिसेज यूपी क्वीन 2018 में भाग लेकर उन्होंने ब्यूटीफुल आईज का अवार्ड जीता। मौसमी जी यहीं नहीं रुकी इन्होंने यूपी प्लेनेट द्वारा आयोजित मॉडलिंग शो में मिसेज जॉर्जियस का खिताब अपने नाम किया।



2018 में एपी इवेंट द्वारा आयोजित शो मिस्टर एंड मिसेज तियारा ग्लोरियस ब्यूटी आॅफ यूपी में विनर भी रही एवं एलिगेंट फेस आॅफ यूपी में फाइनलिस्ट भी रही है आज मौसम ईजी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई है एवं महिलाओं को जिंदगी जीने की एक नई राह भी दिखा रही हैं कि शादी के बाद भी महिलाएं अपने सपनों को साकार कर सकती हैं।