मोबाइल का कहर सेहत पर

मोबाइल का कहर सेहत पर



शायद आपको पता नहीं कि आपकी ही जेब में आपका शत्रु छिपा हुआ है। डाॅक्टरों के दावे के अनुसार यह शत्रु है - मोबाइल। लंबे समय तक इसका शरीर से ’टच‘ और लगातार बातें करने से स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।


डाॅक्टरों के मुताबिक इसके माइक्रोवेव ट्रांसमीटर की सूक्ष्म तरंगें एबसेंट माइंड और अनेक बीमारियों को जन्म देती हैं हालांकि इन तरंगों के प्रभाव को लेकर अभी तक कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सका है।


चाहे आप बात करें या न करें, मोबाइल से हमेशा ’इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स‘ निकलती रहती हैं। जब काॅल आता है या किया जाता है तो इसकी आवृत्ति तीव्र हो जाती है। मोबाइल से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले भाग कान, दिमाग और हृदय हैं।


मोबाइल के अधिक प्रयोग से दिमाग के आंतरिक भाग हाॅट स्पाॅट हो जाते हैं। लगातार मोबाइल के इस्तेमाल से यही स्पाॅट विकसित होकर अल्जाइमर और ब्रेन ट्यूमर का रूप ले लेते हैं। हाल ही में किए गए एक शोध के अनुसार लंबे समय तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल कान और मस्तिष्क को जोड़ने वाली तंत्रिका में ट्यूमर होने की आशंका को दोगुनी कर देता है।



सभी डाक्टर्स मानते हैं कि मोबाइल पर बात करते समय लोगों का बाॅडी पोश्चर बहुत खराब होता है। इससे सरवाइकल स्पांडिलाइटिस की शिकायतें बढ़ी हैं। इसके ज्यादा इस्तेमाल से स्टेªस और तनाव भी होता है। यही नहीं, इससे अनेक प्रकार की मनोवैज्ञानिक बीमारियां भी हो सकती हैं। इसके अधिक उपयोग से ब्लड प्रेशर भी बढ़ता है।


मनोवैज्ञानिकों के अनुसार इससे एकाग्रता में कमी आती है। इस पर विदेशों में कई तरह के शोध चल रहे हैं। इस पर निर्भरता बढ़ने से फ्रस्टेशन भी बढ़ता है। गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना सबसे खतरनाक होता है।


ब्रेन की बीमारियों में मोबाइल सीधा प्रभाव डालता है। न्यूरोलाॅजिस्ट ट्यूमर आदि के मरीजों को मोबाइल का उपयोग कम करने की हिदायत देते हैं। जिनके हार्ट में पेस मेकर है, उन्हें न तो मोबाइल पर ज्यादा बात करनी चाहिए, न ही बांईं ओर की जेब में मोबाइल रखना चाहिए। पेस मेकर पहले ही बाहर से हार्ट को इलेक्ट्रिसिटी देता है। अगर इस पर इलेक्ट्रिक रेज निकलें तो शार्ट सर्कट हो सकता है।


पैंट की जेब में भी मोबाइल रखने से बचना चाहिए क्योंकि यह नपुंसकता व शुक्राणुअल्पता की आशंका बढ़ाता है। कम उम्र में मोबाइल का इस्तेमाल घातक है अतः बच्चों को अति आवश्यक होने पर ही मोबाइल का उपयोग करने देना चाहिए। साथ ही बड़ों को भी इस पर गंभीरता से सोचना चाहिए।