मिस एंड मिसेज इंडिया 2018 का सफल आयोजन
डी.के.इंवेट लंदन एवं एलीट क्लब द्वारा 

 

मिस एंड मिसेज इंडिया 2018 का सफल आयोजन

 


 


 

नई दिल्ली। डी.के.इंवेट लंदन एवं एलीट क्लब द्वारा सीएसओआई चाणक्यपूरी में मिस एंड मिसेज इंडिया 2018 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में विशेष भूमिका में निम्नलिखित हस्तियों ने निभाई चीफ ग्रेस्ट ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर एनडरयू आयरे, चीफ प्रमोटर सविता राना भारती, एंकर शिराज खान, धनंजय भारत योगार्या, करीब सिंह, हॉलीवुड एक्टर गुर्बल कौर, गौरव शर्मा, पल्लवी कौशिक, नीलिमा ठाकुर ए.आर.मीडिया, ज्योति अरोड़ा, जसलीन, रजनी बेनीवाल, राधिका गौतम, अनिता खण्डेलवाल, दर्शन सिंह, गुंजन सांधी, निधि सर्दाना, संजीव देव मलिक, लाइफ संजीवनी पत्रिका के उपसंपादक अनिल अरोडा, शिखा शर्मा, सतविन्दर सिंह, आपकी सेहत पत्रिका के संपादक तरूण कुमार उपस्थित थे।

 



 

एलीट क्लब की अध्यक्षा श्रीमति गुनप्रीत कोहली ने बताया कि एलीट क्लब का उदेदश्य महिलाओं की अंत शक्तियों को निखारकर उन्हें समाज में सशक्त कर एक नया मुकाम तक पहुंचाना है।

 


 

शो के अधिकांश प्रतिभागियों ने भविष्य में बॉलीवुड में जाने की मंशा जताई। गुनप्रीत कोहली ने बताया कि अगले वर्ष 29 जून 2019 में लंदन में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। सभी मॉडल्स ने अभी से 29 जून 2019 में लंदन में होने वाली प्रतियोगिता की तैयारी शुरू कर दी है। इस शो की विजेता मिस इंडिया में विजेता श्रुति शर्मा, प्रथम रनरअप रोजी राय रहीं। वहीं दूसरी और श्रीमती इंडिया क्लासिक में विजेता नाजुक श्याम पुरी, प्रथम रनरअप तनुश्री त्यागी एवं द्वितीय रनरअप पूजा यादव रही और मिसेज इंडिया प्लेटनियम में विजेता निष्ठा सिंह, प्रथम रनरअप शालिनी एवं द्वितीय रनरअप डॉ लिली सिंह रहीं।