मंजिलें भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है, देखते हैं कल क्या हो हौंसले भी जिद्दी है : रेणू सिंह

मंजिलें भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है, देखते हैं कल क्या हो हौंसले भी जिद्दी है : रेणू सिंह



मॉडलिंग और फैशन की दुनिया कोई आसान डगर नहीं उस पर यदि चलें तो जी-जान लगाकर ही सफलता कदम चूमती हैं ऐसा ही साबित किया है रेणु सिंह ने, एक मुलाकात के दौरान 'आपकी सेहत' के उपसंपादक 'अनिल अरोड़ा' से कुछ बातें कहीं प्रस्तुत हैं उनकी कहीं बातों में से कुछ अंश :-




रेणु सिंह का मानना है कि अपने सपनों पर विश्वास करें अगर आपको खुद पर विश्वास है तो कुछ भी हासिल करना नामुमकिन नहीं है। अपने सपनों के साथ आगे बढ़ते हुए रेनू ने अपने जीवन में विभिन्न भूमिकाएं निभाई है, एक टॉपर इंजीनियरिंग स्टूडेंट, एक सफल आईटी इंजीनियर, एक माँ और एक पत्नी, और अब अपने सपने को जीती हुये एक फैशन स्टाइलिस्ट है।



यूएसए में रहने के दौरान उन्होंने फैशन स्टाइलिंग की ट्रेनिंग ली और अपनी खुद की प्रतिभा के साथ आज वो एक सफल स्टाइलिस्ट है। रेनू ने फैशन इंडस्ट्री में अपने काम के लिए कई पुरस्कार हासिल किए हैं। वह 11 से ज्यादा फैशन शो में जूरी रह चुकी हैं। हाल ही में उन्हें 'हिन्दुस्तान की बेटियां 2018' पुरस्कार से नवाजा गया है।



रेणू का मानना है कि फैशन स्टाइल हर इंसान की पहचान और व्यक्तित्व को दशार्ता है। हर व्यक्ति की अपनी विशेषताएँ हैं और जिन्हें अपनी स्टाइल के माध्यम से दिखाने की जरूरत है। रेनू के लिए खूबसूरती सिर्फÞ एक चेहरे की खूबसूरती नहीं है बल्कि असली खूबसूरती एक पूरे इंसान के रूप में है। मंजिलें भी जिद्दी है, रास्ते भी जिद्दी है, देखते हैं कल क्या हो हौंसले भी जिद्दी है।