एक्टिंग के लिए लोग याद करें तभी जीवन सार्थक होगा : नंदिनी सिंह राजपूत
एक्टिंग के लिए लोग याद करें तभी जीवन सार्थक होगा : नंदिनी सिंह राजपूत 

 


 

आज की इस भागमभाग भरी दुनिया में पढ़ाई के साथ-साथ हमारी बेटियां आगे निकलकर हर क्षेत्र में अपना मुकाम बना रही हैं, चाहे वह खेल का हो, पढ़ाई का हो या फिर फैशन जगत मॉडलिंग का दुनिया हो। आज हमारी बेटियां घर से निकल कर पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर ही नहीं उनसे आगे निकल आयी हैं।  ऐसा ही एक नाम हम अपने पाठकों के लिए लेकर आए हैं 'नंदन सिंह राजपूत' जोकि आज किसी नाम और पहचान की मोहताज नहीं है उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के साथ आज वो मुकाम बना लिया है कि लोग इन्हें पहचानने लगे हैं।

 


 

हाल ही में सहारा इंटरनेशनल होटल में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में जिस सुंदरी के मस्तक पर विजेता का ताज पहनाया गया, उस शख्सियत का नाम 'नंदिनी सिंह राजपूत' है। ब्यूटी और सुंदरता की प्रतिमूर्ति से 'आपकी सेहत' के उपसंपादक अनिल अरोड़ा की हुई बातचीत के प्रस्तुत है कुछ प्रमुख अंश -

 


 

नंदिनी जी सबसे पहले हमारी पत्रिका 'आपकी सेहत' के पाठकों को अपना पूरा परिचय देने का कष्ट करें। 

मैं मूलत दिल्ली की ही रहने वाली हूं और डांसिंग, मॉडलिंग और एक्टिंग में शुरू से ही मेरी रुचि रही है। मैंने अब तक मिस दिल्ली, मिस यूपी, मिस उत्तराखंड, मिस बरेली बनने का गौरव प्राप्त किया है। यह सब मेरे माता-पिता और ईश्वर की कृपा से हुआ है और मैं इसके लिए अपने चाहने वालों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। इसके साथ ही आईकॉन 2018 में भी विजयी होने का अवसर मिला और लक्मे फैशन वीक भी किया गया। मॉडलिंग प्रतियोगिता में अक्सर मुझे जज के रूप में भी आमंत्रित किया जाता है।

 


 

अभिनय के प्रति अपने रूझान और के बारे में हमारे पाठकों को बताएं।

मेरी शुरूआत इशिका धारावाहिक से हुई और मुंबई में कई धारावाहिकों और फिल्मों में काम करने के अनेकों प्रस्ताव मुझे मिले हैं किंतु मैं अपने हर कदम सोच समझकर उठाना चाहती हूं। मेरी ख्वाहिश है कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस बनंू और मुझे मेरी एक्टिंग के लिए लोग याद करें, तभी मेरा जीवन सार्थक होगा और मेरी मेहनत रंग लाएगी।

 


 

नंदिनी जी आप अपने जीवन साथी के रूप में किस तरह की शख्सियत को पसंद करेंगे?

मेरी पसंद के हिसाब से जो शख्स अच्छे दिलवाला हो और सभी को सम्मान दे, वही मेरी पसंद होगा, लेकिन इसके लिए मेरे हिसाब से सही समय अभी नहीं आया है, अभी तो मुझे अपने जीवन अपने कैरियर के बारे में सोचना है और अपनी पहचान और मुकाम को हासिल करना है।

 


 

नंदिनी जी आप हमारे पाठकोें को अपने पसंदीदा एक्ट्रेस के बारे में बताएं।

माधुरी दीक्षित और सलमान खान मुझे बेहद अच्छे कलाकार लगते हैं क्योंकि सलमान खान मुझे स्टार के रूप में खास इसीलिये लगते हैं कि उन्होंने एक्शन और इमोशन दोनों ही तरह की फिल्मों में कामयाबी दिखाई है। हाँ महानायक अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होगी।