दिलो में रानी की तरह राज कर रही हैं रानी श्रीवास्तव

दिलो में रानी की तरह राज कर रही हैं रानी श्रीवास्तव


लखनऊ में हुई मुलाकात के दौरान ‘आपकी सेहत’ के सहसंपादक अनिल अरोड़ा से बातचीत की जिसमें रानी श्रीवास्तव में बताया कि माडलिंग की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जहां अपने को स्थापित करने के लिए न केवल कड़ी मेहनत लगन की जरूरत पड़ती है बल्कि इन सभी के साथ साथ नसीब भी बहुत मायने रखता हैं। ऐसी ही एक शख्सियत जिन्होंने इस दुनिया में बहुत ही कम समय में अपना एक अलग मुकाम बनाया है जिनकी मेहनत किस्मत दोनों उनके साथ रही, इन शख्सियत का नाम है रानी श्रीवास्तव जो आजकल लोगों के दिलो में रानी की तरह राज कर रही हैं।



सी.एम.एस से इन्टर करने के बाद रानी ने नवयुग से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की. 2007 में पिता के गुजर जाने के बाद रानी ने अपने घर को जिम्मेदारी से सम्भाला। काॅलेज टाइम से ही रानी ने बहुत सारे ब्यूटी कॉन्टेस्ट मे हिस्सा लिया और विजय प्राप्त भी की। लेकिन कभी मॉडलिंग के बारे में नहीं सोचा था। चूँकि रानी कम्प्यूटर में भी अच्छी जानकारी रखती थी जिस कारण बहुत से संस्थाओ में प्रशिक्षण कार्य भी किया। कहते हैं शादी के बाद इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना बहुत ही कठिन कार्य है लेकिन रानी ने इस कथन को झूठ साबित कर दिया। दरअसल रानी एक मेकप आर्टिस्ट बनना चाहती थी लेकिन जाने माने मेकप आर्टिस्ट विकास श्रीवास्तव से जब इनकी मुलाकात हुई तो उन्होने इनको माडल बनने की सलाह दी और फिर इनका पहला फोटो शूट हुआ।



ओमदीप कविता मोटियानी और अमृत शर्मा ने उनके इस हुनर को तराशा निखारा। प्रकाश क्रिपलानी के शो में जब रानी ने जब पहली बार रैंप वाक किया तो लोगों के होश उड़ गए और रानी श्रीवास्तव को यहाँ से एक नया अध्याय आरम्भ करने का मौका मिला। मिसेज यू पी पीजेन्ट 2018,मिसेज दिवा यू पी 2018,और मिसेज यू पी डैम्स 2018 के खिताब अपने नाम करने के बाद रानी के बुलंदी के सितारे आसमान छूने लगे उनके कामयाबी के बढ़ते कदमों को देखकर उन्हें कयी शो मे बतौर जज भी बुलाया गया जिसमें रैप्चर के बैनर तले मिस मिसेज एंड मिस्टर लखनऊ मुख्य है. शादी के बाद अपनी फिटनेश का पूरा ध्यान रखने के लिए वह जिम करती हैं और एक जिम इंस्ट्रक्टर भी हैं. रानी अपना खाली समय जिम में खुद को फिट और सशक्त करने मे व्यतीत करती हैं।



रानी कहती हैं खुद को फिट रखने के लिए पानी और व्यायाम बहुत आवश्यक है. रानी अपने प्रत्येक पक्ष पर बहुत ही संतुलित किरदार हैं वह माडलिन्ग के साथ साथ अपने पत्नी और बहू का कर्तव्य पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती हैं और रानी को भी इस रास्ते पर परिवार का भरसक सहयोग समर्थन मिलता है. रानी को एश्वर्या, प्रियंका की अदाकारी बहुत पसंद है उनका कहना है अगर सही फिल्म मिली तो एक्टिन्ग में भी अपना हुनर आजमायेगी. रानी का सबसे बड़ा ख्वाब गरीब बच्चो के लिए एक ऐसा विद्यालय खोलना है जहाँ वह उन बच्चों को आदर्श गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध करा सके।



रानी कहती है मेरी एक खास कमी है कि मैं बहुत भावनात्मक हू जिस कारण कयी बार तकलीफ उठानी पड़ती है। रानी को अपने गुस्से को शान्त करने का एक अलग अन्दाज है उन्हें जब कभी गुस्सा आता है तो इमरान हाशमी के गाने सुनती हैं। रानी की फेवरेट मूवी रब ने बना दी जोड़ी और आकाशवाणी हैं। रानी कहती हैं कि आज महिलाए विश्व मे प्रत्येक जगह पर अपना नाम अपना हुनर दिखा रही है ऐसे में महिलाओं को शिक्षित आत्मनिर्भर और आत्मविश्वास के साथ बिना हार माने आगे बढ़ते रहने की जरूरत है।