आगरा में 'आइडल आॅफ ताज 2018' का आयोजन सम्पन्न

आगरा में 'आइडल आॅफ ताज  2018' का आयोजन सम्पन्न



गत दिनों ट्रेंडी सेशन एवम के.टी. ग्लामौरौस एंटरटेनमेंट द्वारा ‘आइडल ऑफ ताज - 2018’ का आयोजन नीरव प्रेम वाटिका, सिकंदरा, आगरा में किया गया । जिसमे मॉडलिंग वर्ग में मेल केटेगरी के विजयेता ‘मनीष कुमार‘ फर्स्ट रनर अप श्वसीम ‘सेकंड रनर अप‘ इशांत ‘रहे ।




फीमेल केटेगरी में विजयेता ‘अमित चंदेल‘ फर्स्ट रनर उप ‘प्रज्ञा अग्रवाल‘ सेकंड रनर अप ‘वैष्णवी शर्मा‘ रही तथा मिसस केटेगरी में विजेता ‘चांदनी चेत्या‘ फर्स्ट रनर अप ‘अंजू कुंतल‘ सेकंड रनर अप ‘गायत्री राज रना ‘रही। साथ ही साथ डांसिंग और सिंगिंग में भी बच्चों ने खूब भड़ चढ़कर अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसमें सिंगिंग के विजेता ‘आयुष्मान चैधरी ‘फर्स्ट रनर अप‘ इशिता मोदक ‘सेकंड रनर अप ‘मनु आनंद‘ रहे। डांस के विजेता ‘विशाल सागर‘ रहे।




बच्चो को जज करने के लिए मॉडलिंग में स्माइली करीर व रिचा हूडा, डांसिंग में प्रवीण कुमार और सिंगिंग में निधि शर्मा व कृष्णा शर्मा रहे। शो के आर्गेनाइजर होटल के.एल.ऐस. से चेतन कुमार, ट्रेंडी सेशन से अनूप कुमार और कबीर चैधरी रहे। आपकी सेहत पत्रिका के सहसंपादक अनिल अरोड़ा ने अर्पित गोयल को उनके लेख से उनको सम्मानित किया और अर्पित गोयल का धन्यवाद भी किया।




शो को कोरियोग्राफ करने की जिम्मेदारी आगरा के उभरते हुए सीनियर फैशन कोरियोग्राफर अर्पित गोयल ने संभाली। साथ ही साथ कत्थक नृत्यांग्ना आंशिक भदौरिया ने अपनी कत्थक प्रस्तुति देकर शो में चार चाँद लगा दिए। पंडित सी.पी. शर्मा ने अपनी कंपनी शादी इवेंट्स के द्वारा शो का मैनेजमेंट किया। शो का संचालन नीरज नयन त्रिपाठी व इरम शेख ने किया। अतिथि रूप में मदन मोहन शर्मा, अलका सिंह, अनिल अरोड़ा, नसीम अहमद, अर्चना फौजदार, अविनाश गोयल आदि मौजूद रहे।