काम हमेशा शिद्दत के साथ करो मंजिले खुद-ब-खुद मिलती रहेंगी : कनिका प्रताप






 


मैं कनिका प्रताप शहर चंडीगढ़ की लड़की छोटी उम्र से यह सपने देखना वाली कि एक दिन में बड़े पर्दे पर देखूंगी। मेरा सफर स्कूल टाइम से ही स्टार्ट हो गया था, मैंने काफी सारे फैशन शो किए और मेजर ब्रांड के लिए शो स्टॉपर भी बनी पढ़ाई में भी रुचि रखती थी। मैंने पुणे सिंबोसिस से एमबीए की, वहां मैंने एस एंकर एमटीवी मैन भी काम किया है। यह मेरे जीवन के द्वितीय पारी है, शादी के बाद काफी थिएटर और ड्रामेस्टिक किया, ड्राजन पीवीसी, डिजिटल एड्स, गवर्नमेंट एड्स और प्रिंट शूट किया है।
अब तक जैसे कि जे.के.पेपर, अमेजन, कैनन, आईटेल मोबाइल, कैरियर लांचर, टाइप्स, नमकीन, उबर, कैश वाहिनी, रितिका सिंह के साथ एक आने वाली बॉलीवुड फिल्म में काम भी किया और अभी रिसेंटली एक और बॉलीवुड फिल्म में स्ट्रांग करेक्टर रोल किया है इससे पहले एक मशहूर सीरियल में मैं भी अभिनय कर चुकी हूं। 2017 में मुझे वूमेन डे के मौके पर आर्ट्स के फील्ड में वह मैन एक्सीलेंस अवार्ड भी मिला। मैं अलग-अलग कंप्टीशन में मिस फोटोजेनिक और मिस ब्यूटीफुल आईज से नवाजी गई। मेरा लक्ष्य है कि मैं इंडस्ट्री और अपनी एक अलग पहचान बना सकूं और अलग अलग तरह से किरदार निभाने का मौका मिले। मेरा सोचना है कि अगर इंसान कुछ भी ठान लेता है और अपना फोकस पक्का रखता है तो अपने लक्ष्य को पाना पाना मुश्किल नहीं होता है।
अपने सपने को पानी के लिए उम्र नहीं होती सिर्फ चाय और जुनून होता है मंजिल से हमेशा नजर रहनी चाहिए मुझे डांसिंग का बहुत शौक है म्यूजिक बहुत पसंद है, नए-नए जगह देखना और घूमना बहुत अच्छा लगता है। मेरी हमेशा यही कोशिश रहती है कि मैं सोसाइटी को कुछ वापस दे सकूं। इसलिए मुझे अंडर प्रिविलेज पहचान और मोहल्लों के लिए काम करना अच्छा लगता है, एक अच्छी एक्ट्रेस वही होता है जो हर तरह का किरदार निभा सके और मेरी हमेशा यही कोशिश रही है और रहेगी कि मैं अच्छा और वैधानिक काम करती रहूं।