जिंदगी में मकसद जरूरी: प्रियंका ठाकुर







सिर्फ सांस लेना जिंदगी नहीं है, जिंदगी में एक मकसद जरूरी है और उसे हासिल करने के लिए जी जान लगा देना यह जिंदगी है


प्रियंका ठाकुर ने मिसिस इंडिया 2016 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मिसेज इंडिया फोटोजेनिक का खिताब भी हासिल किया। उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर, अलीगढ़ की रहने वाली प्रियंका के सपने हमेशा बहुत बड़े थे। बचपन में बड़े ही लाड-प्यार से पली-बढ़ी हर किसी की चहेती रही हैं, प्रियंका। शादी दिल्ली में हुई और पति के सहयोग से प्रारंभ हुआ बड़े-बड़े सपनों को ना केवल पूरा करने का बल्कि उन्हें जीने का अद्भुत सफर।
यूं तो व्यवसाय से प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिका हैं प्रियंका लेकिन मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक उन्हें यौवन काल से ही रहा है और आज कठिन परिश्रम के बल पर वह मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में कामयाबी के नए आयाम रच रही हैं। वह टेलीविजन धारावाहिक, प्रिंट शूट, शॉर्ट मूवीस, हरियाणवी गाने, रैंप वॉक आदि से हर रोज कामयाबी की नई सीढ़ियां चढ़ रही हैं। उनका कहना है कि मंजिल अब भी बहुत दूर है, बहुत कुछ है जो हासिल करना है, ना सिर्फ अपने लिए बल्कि उनके लिए भी जिन्हें जिंदगी ने मामूली सुख-सुविधाओं से भी अछूता रखा है। वह कहती हैं कि जरूरतमंदों की मदद करना हमेशा से ही आंतरिक सुकून देता है इसीलिए उनसे जितना भी बन पड़ता है वह अपनी क्षमता, बल और साधनों का प्रयोग कर, दीन-हीन लोगों की सहायता करतीं हैं।